गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ)सत्यार्थ न्यूज़ सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश।
कल से 15 दिसंबर तक गूंजेगी शहनाइयां।
सत्यार्थ ब्यूरो न्यूज़ सुल्तानपुर : देवउत्थानी एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने के बाद मांगलिक कार्य शुरू हो गए हैं। अब 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक जिले में शहनाइयां बजेगी। सहायक का सीजन शुरू होते ही बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है। घरों के अलावा मैरिज लॉन में भी वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारी तेज हो गई है। इसके बाद 16 दिसंबर से 14 जनवरी 2025 तक खरमास लगने से वैवाहिक आयोजन पर एक माह तक ब्रेक लग जाएगा।
शादी विवाह के लिए शुभ मुहूर्त का होना बहुत महत्वपूर्ण होता है। वैवाहिक बंधन को सबसे पवित्र रिश्ता माना गया है। ज्योतिष आचार्य सतीश त्रिपाठी कहते हैं कि रवि गुरु का संयोग विवाह के लिए बहुत शुभ माना गया है। इसके अलावा विवाह माघ ,फागुन, वैशाख, जेष्ठ, आषाढ़ और अगहन मास में होना बहुत शुभ माना गया है। शुभ लग्न व मुहूर्त निर्णय के लिए ब्रिष ,मिथुन ,कन्या ,तुला, धनु और मीन लग्न में से किसी एक का होना जरूरी है।
“मैरिज लाइन की बुकिंग फुल”।
जनपद के राहुल चौराहे पर मैरिज लॉन का संचालन करने वाले संजय कुमार बताते हैं कि 16 नवंबर से 16 दिसंबर तक बुकिंग फुल हो चुकी है। प्रतिदिन कोई ना कोई वैवाहिक आयोजन के लिए मैरिज लान बुक कराने के लिए पहुंच रहा है। मजबूरी में लोगों को लौटना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर 2024 दिन शनिवार से वैवाहिक आयोजन शुरू हो रहे हैं। इसके लिए तैयारी की जा रही है। एक माह तक काम से फुर्सत नहीं मिलने वाला है।
“सराफा दुकानों पर ग्राहकों की लग रही भीड़”।
सहालग का सीजन शुरू होते ही सराफा बाजार गुलजार हो चला है। शहर के रामलीला मैदान के पास ऋषभ अग्रहरि का सराफा शोरूम है। इस समय सोना 75,500 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 90,000 प्रति किलो ग्राम चल रहा है। लोग अपने समर्थ के अनुसार सोने की हार चूड़ी, कंगन, बिंदी व चैन की खरीदारी कर रहे हैं।
“15 जनवरी से 11 मार्च तक होंगे वैवाहिक आयोजन”।
इस सीजन में 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक वैवाहिक आयोजन होंगे। इसके बाद 16 दिसंबर से 14 जनवरी 2025 तक खरमास लग जाएगा। इस दौरान वैवाहिक आयोजन पर पूरी तरह पाबंदी लग जाएगी। इसके बाद 15 जनवरी से 11 मार्च तक फिर शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी। सतीश महाराज ज्योतिष आचार्य किसन।गरपुर महरुआ सुलतानपुर।
इस वर्ष के वैवाहिक शुभ मुहूर्त
नवंबर–16 ,17 ,22 ,23 ,24, 25 ,26 ,28 ,29,।
दिसंबर–2 ,3 ,4 ,5 ,9 ,10 ,11, 14 ,15,।