लूट कांड पीड़ित व्यवसाई से मिले पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह “सोनू”
गौरव पान्डेय संवाददाता सत्यार्थ न्यूज़
लूटकांड:पीड़ित व्यवसाई से मिले पूर्व विधायक
गोसाईगंज सुल्तानपुर
भरथीपुर में हुई ज्वेलर्स से लूट के मामले में पीड़ित व्यवसाई से मिलने पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू पीड़ित के घर भरथीपुर पहुंचे। पीड़ित व्यवसाई उच्च सुरेश सोनी से घटना क्रम की जानकारी ली। जहां पीड़ित को हर संभव मदद का आश्वाशन दिया। उन्होंने गोसाईगंज थाना प्रभारी को फोन कर मामले में चल रही जांच पड़ताल की जानकारी ली और जल्द खुलासे की मांग की,इस अवसर पर व्यापार मंडल सुदनापुर के पदाधिकारीयों समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।