जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट
अनुराग यादव खिलाड़ी हत्याकांड : न्याय के लिए अनशन पर बैठे अन्ना
कलक्ट्रेट परिसर में जज सिंह अन्ना तीसरे दिन भी अनशन पर बैठे रहे। उनकी मांग है कि ताईक्वाण्डो खिलाड़ी अनुराग के परिजनों को सुरक्षा मुहैया करायी जाए। सरकारी नौकरी दी जाए और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
कबीरूद्दीनपुर गांव निवासी 16 वर्षीय युवा ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की हत्या से नाराज अन्ना ने कहा कि जब तक परिजनों की मांग नहीं मानी जाती है तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा। अन्ना के साथ अनशन स्थल पर मौजूद लोगों की मांग थी कि हत्यारों पर रासुका की कार्रवाई की जाए। घटना को अंजाम देने वालों को सीधे फांसी
तीसरे दिन भी धरने पर बैठकर परिजनों के मदद की लगाई गुहार अनुराग के घरवालों को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ ही सरकारी नौकरी दी जाए
पर लटकाया जाय। पीड़ित परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता व परिवार की दो बेटियों को सरकारी नौकरी दी जाए। विवादित जमीन पर बुलडोजर चलवाया जाय। अन्ना के साथ कौशल कुमार, यज्ञ नारायण गुप्ता, बसंत लाल जैसवारा, सत्य प्रकाश गौतम, राघवेन्द्र सिंह मौजूद रहे।