सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में चोरों का आतंक शुरू होने लगा है।
क्षेत्र के गांव बिग्गा में रात्रि के समय चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया मिली जानकारी के अनुसार चोरों मेघवालों के मोहल्ले में करीब 10 घरों में घुसकर वारदात करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए आखिरकार दो घर में घुसकर चोर संदूक ही उठाकर बाहर ले गए ओर एक सुने बाड़े में ले जाकर और तोड़कर सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। धन्नाराम ने बताया कि उन्होंने बेटी के विवाह के लिए कुछ गहने बनाएं थे ओर पत्नी के भी सोने चांदी गहने रखे थे इन सब पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया सब कुछ उठा कर ले गये। यही चोर छगनलाल पुत्र मोडाराम मेघवाल के घर भी घुसे। यहां से संदूक लेकर घर से पीछे सुने बाड़े में ले जाकर खोला और 15 हजार नगदी चोरी की। और संदूक को वही सुने बाड़े में डाल कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल देवाराम 112 डायल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौका निरिक्षण किया। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर सरपंच जसवीर सारण भी अस्वस्थ होने के बाद भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। व परिवार को सांत्वना दी है। मौके बड़ी संख्या में ग्रामीण भी एकत्र हो गए है व चोरों की गिरफ्तारी व सामान बरामद करवाने की मांग कर रहें है।