सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ के युवा हर प्रकार हर राज्य में अपना लोहा मना रहे है। इसी क्रम में श्रीडूंगरगढ कस्बे के युवा ने आज गुजरात राज्य के राजपिपला जिला नर्मदा में आयोजित गुजरात राज्य स्तरीय जिमनास्टिक स्पर्धा में सूरत शहर से खेलते हुए मूल श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के ओमप्रकाश बाहेती के पुत्र शुभम् बाहेती ने पोमेल हॉर्स में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिमनास्टिक एसोसिएशन के राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए गुजरात राज्य के लिए चयनित हुआ। सूरत शहर के साथ साथ श्रीडूंगरगढ़ के लिए भी यह गर्व का विषय है। आगामी 21 से 25 नवंबर के बीच स्कूल गेम नेशनल के लिए भी शुभम् बाहेती गुजरात राज्य स्तरीय स्पर्धा में अपना प्रदर्शन बरकरार रखने कि उम्मीद है एवं समस्त श्रीडूंगरगढ़ वासियों से शुभकामनाएं अपेक्षित है।