कौशांबी मंझनपुर तहसील के ग्राम पंचायत सचवारा में बीती रात को छप्पर में आग लगने से दो बकरी की जलकर हुई मौत और एक 1 साल की भैंस भी झुलस गई आग की लपटे इतनी तेज थी की अगल बगल के मकानों में भी पहुंची लपटे
ताजा मामला कौशांबी जनपद के थाना करारी क्षेत्र के मंझनपुर तहसील के ग्राम पंचायत सचवारा ने बीती रात को तकरीबन भोर में 3 बजे कल्लू पुत्र जगरूप के घर में अचानक आग लग गई जिससे कल्लू की दो बकरी आग में जल कर मर गई और उनकी एक भैंस का बच्चा जी 1 साल का था उसे भी आग की लपटों ने झुलसा दिया जैसे ही इनकी भनक गांव वालो को हुई तो सभी ग्राम वासियों ने आग पर किसी तरह काबू पा तो लिया किन्तु दोनो बकरियों को नही बचा सके । वही जब हमने मौके पर पहुंच कर पीड़ित से बात की तो पीड़ित कल्लू पुत्र जगरूप ने बताया कि हम शाम को खाना खा कर जब छप्पर वाले घर पर सोने गए तो मच्छर बहुत ज्यादा लग रहे थे तभी हमने एक जगह आग लगाकर धुंआ कर के फिर आग बुझा दी और हम सो गए तभी सुबह 3 बजे अचानक हमारे छप्पर से तेज से धुंआ उठने लगा तो पास के पड़ोसी ने हैं आकर जगाया तब हैं मालूम चला की की हमारे छप्पर में आग लग गई जब तक हम कुछ कर पाते तबतक आग तेज हो चुकी थी और हमारी दोनो बकरिया जल कर मर चुकी थी जिसकी सूचना हल्का लेखपाल उमा शंकर को दी गई थी जो मौके पर आकर प्रशासनिक कारवाही करके चले गए ।
कौशांबी से सत्यार्थ न्यूज के साथ सुशील कुमार दिवाकर की खास रिपोर्ट