सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.सैन्यकर्मी ने किया सुसाइड,फंदे से लटका मिला शव
सदर थाना क्षेत्र स्थित आर्मी युनिट में एक सैन्यकर्मी द्वारा फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सेना के सुबेदार चंद्र बहादुर चंद ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। घटना 13 नवंबर की है। सुबेदार ने बताया कि 13 नवंबर की सुबह पौने ग्यारह बजे सिग्लमैन एम चिन्नाराव को यूनिट लाईट में पंखे से लटका हुआ पाया। जिसको नीचे उतारकर प्राथमिक चिकित्सा की कार्यवाही करते हुए 187 एमएच में उनके द्वारा लगाया गया। 187 एमएच में चिकित्सा के दौरान एमएच द्वारा 12:15 बजे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाय जाएगा। मृतक उत्तरप्रदेश का रहने वाला है।
2.सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत,दो साल का बच्चा घायल
सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं, एक दो साल का बच्चा घायल हुआ है। यह हादसा गंगाशहर थाना क्षेत्र की नोखा रोड़ पर हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक चौखुंटी क्षेत्र के सांसी मौहल्ला निवासी गणेशाराम (28) व लिक्ष्मा (45) हैं। घायल दो साल बच्चा है। जिसको पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार ये तीनों बाइक पर देशनोक जा रहे थे। इस दौरान गंगाशहर व पलाना के बीच नोखा रोड पर हादसा हो गया। हादसे में बाइक पर सवार मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं दो साल का बच्चा घायल हो गया। दोनों के शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए है।
3.वाट्सएप व टेलीग्राम पर मैसेज कर तीन लाख बीस हजार रुपए धोखाधड़ी की
वाट्सएप और टेलीग्राम पर मैसेज कर तीन लाख बीस हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला पुरानी शिवबाड़ी रोड़ पटेल नगर निवासी निशा लंबा ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि परिवादिया को अज्ञात आरोपी द्वारा वाट्सएप और टेलीग्राम पर मैसेज कर कुल तीन लाख बीस हजार सौ रुपए की धोखाधड़ी की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
4.इस थाना क्षेत्र में झाड़ियों में मिला नवजात बच्ची का शव पुलिस जुटी जांच में
शहर के नजदीक नाल थाना क्षेत्र में नवजात बच्ची का शव मिलने का मामला सामने आया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। नाल पुलिस के अनुसार पुलिस फायरिंग रेंज से कुछ दूरी पर झाडिय़ों में यह शव मिला है, जो नवजात बच्ची का है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के अनुसारशव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है। परिपक्व नवजात बच्ची का शव है। जिसको पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस के अनुसार 72 घंटों के लिए शिनाख्त हेतु शव को रखा जाएगा, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
5.कार ने राह चलते युवक के मारी टक्कर, हुई मौत
बीकानेर। एक कार चालक द्वारा राह चलते युवक के टक्कर मारने से उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हिम्मटसर गांव रामदेवरा फांटा के पास अपने खेत से हिम्मटसर निवासी मनोज तिवाड़ी पैदल चलकर आ रहा था। इस दौरान एककार चालक ने उनको टक्कर मार दी जिससे वहगंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में की बागड़ी रेफरल अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची व मृतक के शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है। गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।
6.वैष्णोधाम क्षेत्र में पानी में गिरने से व्यक्ति की मौत
कुंड में गिरने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जेएनवीसी थाना क्षेत्र के वैष्णोधाम के सामने 12 नवम्बर की शाम को 6 बजे की है। जहां पर 48 वर्षीय हेतराम पुत्र हेमराज कस्वां कुंड से पानी निकाल रहा था। इसी दौरान पैर फिसल जाने से कुंड में गिर गया। जिसके चलते हेतराम की मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
7.तेज रफ्तार ट्रक ने गायों को मारी टक्कर, दो गायों की मौत
बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर अर्जुनसर में कस्बे मुख्य बस स्टैंड पर तेज रफ्तार से आ रहे एकट्रक ने दो गायों को टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई। अर्जुनसर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मीनारायण ओझा ने बतायाकि बुधवार शाम को करीब 7:30 बजे सूरतगढ़ की तरफ से आ रहे एक डंपर ट्रक जिसमें ईंटें भरी हुई थीजो तेज गति से व लापरवाही पूर्ण चलाते हुए आ रहा था। ट्रक ने बस स्टैंड के पास सडक़ के किनारे खड़ी दो गायों को टक्कर मार दी जिससे गायों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि गायों के चिथड़े उड़ गए और शरीर के मांस के टुकड़े पूरी सडक़ पर फैल गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीछा करने पर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया वह दारू के नशे में धुत था। पुलिस ने पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम गिरधारी पुरी निवासी शेखसर तहसील लूणकरणसर बताया।
8.धुंध के चलते एक के बाद एक टकराए चार वाहन, दो दर्जन चोटिल।
अत्यधिक धुंध के चलते सड़क हादसा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना हनुमानगढ़ के ग्राम पंचायत पक्का सहारण के पास की है। जहां पर कैंटर ट्रक ओवरटेक करते समय सामने से आ रही लोक परिवहन बस से टकरा गया। जिसके चलते बस के पीछे आ रही फॉर्च्यून कार भी बस से टकरा गई। इस दौरान एक ट्रेक्टर ट्राली भी हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बस सवार करीब दो दर्जन सवारियां घायल हो गई। जिसमें से 5 की हालत गंभीर बताई गई है। जानकारी में सामने आया है कि हादसा अत्यधिक धुंध होने से विजिबिलिटी की कमी होने के चलते हुआ। हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीणों ने बचाव कार्य कर घायलों को एम्बुलेंस की मदद से श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के अस्पतालों में भर्ती करवाया।
9.कार की टक्कर से एएसआई की मौत
श्रीगंगानगर एसपी ऑफिस में तैनात एक एएसआई की कार की टक्कर से मौत हो गई। एएसआई आज सुबह वॉक के लिए पुलिस लाइन स्थित आवास से निकला था। पुलिस लाइन के नजदीक वहां से निकल रही कार की चपेट में आ गया। एएसआई सिर में गंभीर चोटें आई। उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसआई एसपी ऑफिस में तैनात था। पुलिस ने मृतक पुलिसकर्मी का शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के पुत्र अमित (25) की ओर से दोपहर में कार ड्राइवर नरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जा रहा है।
10.बोलेरो खरीद कर नहीं दिये पैसे,ना लौटाई गाड़ी
वाहन खरीद-फरोख्त के मामले में धोखाधड़ी करने के आरोपों के चलते सदर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। नापासर के सींथल निवासी भवानीशंकर पुत्र ताराचंद मेघवाल ने सदर थाना में परिवाद दिया है कि नोखा के जयमलसर निवासी हेमाराम पुत्र अर्जुनराम मेघवाल ने प्रार्थी ने अपनी बोलेरो का सौदा गत अगस्त-2023 में किया था। इस सौदे के मुताबिक नगद तीस हजार रूपये दिये गये थे तथा शेष एक लाख बीस हजार रूपये की राशि एक माह बाद देना मुकर्रर हुआ था। लेकिन आरोपी द्वारा ना तो उक्त राशि दी गई और ना ही गाड़ी व कागज लौटाए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच सदर थाना के हैड कांस्टेबल ईश्वरराम को सौंपी गई है।
11.छप्पर में लगी आग,10 वर्षीय बच्ची की मौत
छप्पर में आग लगने के दौरान आग की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। कोलायत के माधवगढ़ में घर के पीछे की ओर बने छप्पर में अचानक आग लग गई। इस दौरान छप्पर में सो रही 10 वर्षीय बालिका की जो की दिव्यांग थी और उसे आंखों से भी कम दिखाई देता था उस आग की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
12.बजरी के निचे छुपा कर लाई जा रही 60 लाख की शराब जब्त, एक गिरफ्तार
ट्रेलर में बजरी के कट्टों के निचे छूपा कर लाई जा रही लाखों रूपये की शराब को पुलिस ने जब्त किया है। मामले में एक 21 वर्षीय युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। मामला श्रीगंगानगर जिले का है, जहां राजियासर थाना की टीम को गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे पर नाकाबंदी कर एक ट्रक-ट्रेलर से प्लास्टिक कट्टों में भरी बजरी के निचे छुपा कर लाई जा रही 700 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। मौके से डालूराम पुत्र ताजाराम निवासी सरनू पनजी पुलिस थाना बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया। जब्त शराब की बाजार में कीमत 60 लाख रूपये बताई जा रही हे।
13.अज्ञात वाहनों की टक्कर से दो लोगों की मौत, मुकदमें दर्ज
अज्ञात वाहनों की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई। दोनों घटनाएं जामसर थाना क्षेत्र में की है। जहां दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। इस संबंध में जामसर पुलिस थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज करवाये गए है। गोपेश्वर बस्ती निवासी महेंद्र सुथार ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि नौ नवंबर को एनएच-62 जगदेववाला के पास उसका भाई स्कूटी लेकर जा रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई की मृत्यु हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। वहीं, भैरूजी की गली निवासी संजय रावत ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि अज्ञात ट्रक चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके भाई की टैक्सी को टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई को गंभीर चोटें आई। अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।