सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.कस्बें के इन इलाकों में पानी के लिए तीन दिन होगी परेशानी,शुक्रवार से सप्लाई होगी सुचारु,पढ़े आमजन से जुड़ी जरूरी खबर।
श्रीडूंगरगढ जलदाय विभाग द्वारा पंप हाऊस की साफ सफाई के चलते कस्बे के कुछ इलाकों में जल सप्लाई बाधित है। और ये सप्लाई शुक्रवार दोपहर तक पुन: रूप सुचारू की जाएगी। विभाग के जेईएन बजरंगलाल परिहार ने बताया कि कोर्ट के पास स्थित पंप हाऊस के साफ सफाई कार्य किया जा रहा है। इसके चलते इस पंप हाऊस से होने वाली सप्लाई मंगलवार, बुधवार से बाधित हैं। व गुरूवार को भी बाधित रहेगी। परिहार ने बताया कि संभवत गुरूवार शाम तक कार्य पूरा हो जाएगा व शुक्रवार को दोपहर तक सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी। पिछले कुछ वर्षों से पंप हाऊस की सफाई नहीं की गई जिससे उपभोक्ताओं के घरों में मटमैला व गन्दा पानी सप्लाई होने की शिकायतें आ रही थी।उसी को संज्ञान में लेते विभाग ने सफाई का कार्य प्रारंभ करवाया है। बता देवें इस पंप हाऊस से आड़सर बास शिव धोरा की टंकी, सरदारशहर रोड पर स्थित टंकी, व कोर्ट के पास स्थित टंकी में सप्लाई दी जाती है।कस्बे के इन इलाकों के लोगो को परेशानी से बचते हुए अपने घर पानी का प्रबंध अपने स्तर पर पूरा कर लेवे।
2.47 पव्वे अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार
श्रीडूंगरगढ पुलिस ने आज सुबह एक बड़ी कार्रवाई में अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल भगवानाराम ने पुलिस टीम के साथ श्रीडूंगरगढ़ के सरदारशहर रोड पर गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे 47 पव्वे शराब जब्त की। हैड कांस्टेबल भगवानाराम ने कांस्टेबल दीपेन्द्र,सुभाष,राकेश कुमार के साथ बुधवार को सुबह करीब 8 बजे सरदारशहर रोड पर गश्त के दौरान ईंट भट्टे के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति को देखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। इस पर पुलिस ने पीछा कर प्रताप बस्ती निवासी 51 वर्षीय लक्ष्मीनारायण सोनी को गिरफ्तार किया व उससे 47 पव्वे ढोला मारू देशी सादा शराब जब्त की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल लक्ष्मण नेहरा को दी है।