पठानकोट पंजाब — रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ : अमित कटारिया देश के ऐसे आईएएस अधिकारी हैं जो सरकार से तनख़ा के रूप में केवल एक रूपया महीना लेते हैं। जबकि उनकी मासिक सैलरी 1.5 लाख के करीब है, अमित कटारिया एक सम्पन्न परिवार से ताल्लुक रखते हैं और दिल्ली आसपास के इलाकों में उनका पारिवारिक कारोबार है। कटारिया छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और सात साल बाद केंद्रीय डेपुटेशन से लौटकर अपने होम काडर वापिस आए हैं। बता दें कि बतौर डिप्टी कमिश्नर बस्तर रहते हुए कटारिया द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति प्रोटोकॉल को लेकर विवाद के बाद केंद्रीय डेपुटेशन पर भेजा गया था। अमित कटारिया की पत्नी कमर्शियल पायलट हैं।