*बीएसएनएल टावर तक बिजली पहुंचाने के लिए बिजली विभाग ने लिए लाखों रुपए नही मिली बिजली उपभोक्ता परेशान*
*बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही दस माह पूर्व ही ले लिया पूरा पैसा नहीं पहुंची बिजली*
*सोनभद्र*/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत सरई गढ़ (खदरा) में लगा बीएसएनएल टावर बिना बिजली के संचालित नही हो रहा है बीएसएनएल ने नगवां ब्लॉक के बिजली कर्मियों को टावर तक बिजली पहुंचाने के एवज में करीब दस माह पूर्व ही एक लाख चालीस हजार पांच सौ अड़तालिस रुपए बयालीस पैसे का पूरा भुगतान कर दिया गया है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते बीएसएनएल टावर तक बिजली की आपूर्ति नही की गई जिससे उस क्षेत्र में निवास करनेवाले कई गावों के उपभोक्ता परेशान है नेटवर्क नहीं होने से उपभोक्ताओं का मोबाइल बेकार पड़ा है जिससे क्षेत्र के लोगों में बिजली विभाग के प्रति भारी रोष व्याप्त है । इस मामले को लेकर बिजली विभाग के एसडीओ से सेलफोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने ने कहा कि डिटेल चेक कर कार्यवाही की जाएगी।
बिजली विभाग की टाल मटोल करने से क्षेत्रीय लोगों ने बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिजली विभाग अति शीघ्र बीएसएनएल टावर तक बिजली नहीं पहुंचता है तो जल्द ही बड़ी संख्या में चक्का जाम करने के साथ ही जिलाधिकारी सोनभद्र कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा इसकी पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी।