*गोरखपुर में दिनदहाड़े हत्या: गरीब को गोली मार कर हत्या
*रिपोर्टर विनय कुमार गिरी
गोरखपुर: गोरखपुर के गिडा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसके घर में आग लगा दी गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पुलिस घायल को इलाज में भेजा जहां इलाज के दौरान मौत हो गई । मामले को लेकर स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है ,फिरहाल माहौल गर्म है ।
मामला गोरखपुर जनपद के अमटौरा ग्राम सभा गांव का है जहां आज दोपहर बाद दो पक्षो में विवाद हुआ जिसमें शिवधनी निषाद पुत्र रामकरन निषाद को दबंगो ने गोली मार कर हत्या कर दी ,उसके बाद गरीब की झोपड़ी जला दी गई , अमटौरा गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है , आरोप है सोमवार की रात साइकिल खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था, जिसको लेकर अमटौरा निवासी टिकलू सिंह पुत्र पटेश्वरी सिंह ने रामधनी निषाद पुत्र रामकरन निषाद को गोली मार कर हत्या कर दी गई है उसके बाद गरीब की झोपड़ी जला दी गई , गांव में तनाव बना हुआ है । स्तानीय पुलिस जांच मव जुटी हुई है । मौके पर देर शाम एसपी साउथ एसएसपी गौरव ग्रोबर गांव में पहुँचे ,मौके पर फोरेंसिक टीम लगाई गई ,पुलिस आरोपी को गिरपतारी को लेकर दबिश में निकल चुकी है ,मौके की जांच पड़ताल किया जा रहा है।