सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.बस में बैठे यात्री को आया अटैक हुई मौत
बीकानेर। अपने गांव जाने के लिए बस में बैठे एक यात्री को अचानक हार्ट अटैक आ जाने से मौत की खबर सामने आई है। घटना 11 नवंबर को म्यूजियम चौराहे की हैं। जहां नापासर निवासी बजरंग लाल गंगानगर बाईपास चौराहे से बस में बैठकर नापासर जा रहा था इसी दौरान जब बस म्यूजियम चौराहे के पास पहुंची तो बजरंग लाल को अटैक आ गया जिसे तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक के रिश्तेदार राजूराम ने मृग रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
2.किशोरी से यौनाचार की घटना से आरोपी राउंडअप
शहर के कोटगेट थाना इलाके में किशोरी से यौनाचार की शर्मनाक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार बौथरा काम्पलेक्स के आस पास हुई। इस घटना के दौरान दुस्साहसी युवक किशोरी का दबोच कर ले गया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ यौनाचार किया। इसकी इत्तला मिलने के बाद एक्शन में आई कोटगेट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए किशोरी का दस्तयाब कर युवक को निगरानी में ले लिया। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल मुआयना कर उस मौका स्थल का मुआयना भी किया। जहां आरोपी ने किशोरी के साथ यौनाचार किया था। मामला पोक्सों एक्ट का होने के कारण पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है।
3.युवक के साथ मारपीट कर जेब से निकाले रुपए,मामला दर्ज
बीकानेर। शहर के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट कर जेब से रुपए निकालने का मामला सामने आया है। इस संबंध में तिलक नगर निवासी 37 वर्षीय नरेंद्र कस्बा ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि एमएन अस्पताल के पास दिलीप बिश्नोई ने उसके साथ थाप मुक्कों से मारपीट की ओर 20000 छीन कर ले गया। पुलिस द्वारा परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
4.संपत्ति हड़पने के दो अलग अलग मामलों में दो महिलाओं सहित तीन पर आरोप,मामला दर्ज।
बीकानेर। सदर थाने में पवनपुरी निवासी 66 वर्षीय प्रीतमसिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत ने झूठे प्रमाण पत्र बनवा कर उसके साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दो महिलाओं सहित तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने माडपुरा, खींवसर निवासी प्रेमप्रकाश पुत्र हरिराम सुथार नोखा में गिरदावर पद पर सेवारत सुमन,ज्योत्सना कुमावत के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने आपस में मिलीभगत कर उसकी संपत्ति हड़पने के लिए षड्यंत्र रचा जिसमें आरोपी का पुत्र साबित होने के लिए आधार कार्ड, मूलनिवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाणपत्र, ड्राईविंग लाइसेंस बनवाकर फर्जी दस्तावेज बनवाए और सही के रूप में इस्तेमाल कर अपने लाभ में लेते हुए न्यायालय में दावा पेश किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई महेंद्रसिंह को दी गई है। वही दूसरा मामला गंगाशहर थाने में रानी बाजार रीको एरिया निवासी 50 वर्षीय नाजमा बानो पत्नी समीर खान ने कायम नगर निवासी हमीद अली पुत्र हुसैन खान, उसकी पत्नी जुबेदा खान के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 8 नवंबर को सुबह 9 बजे आरोपी हाथ में हथोड़े, लोहे की रॉड लेकर उसके घर पर नाजायज कब्जा करने व चोरी की नियत से मुख्य गेट पर लगे ताले को तोडक़र घुसे। आरोपियों ने कमरों के दरवाजों के ताले तोड़े और कब्जा करने की नियत से प्रवेश किया। घर से सोने की चैन, दो लाख दस हजार रूपए व सोनी कंपनी की एलईडी टीवी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रामफुल मीणा को दी है।
5.पीबीएम बनी चोरों का बड़ा अड्डा,आये दिन मरीज के परिजनों की कटती है जेब।
संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल पीबीएम अब चोरों का मुख्य अड्डा बन चुका है आये दिन मरीज व उनके परिजनों की जेब कट जाती है सामान चोरी हो जाता है। इतने होने के बाद भी सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। प्रायः देखा जाता है पूरी पीबीएम परिसर में चाय की केतली लेकर अंदर दुकान दारों के आदमी घुमते रहते है उनको रोकने वाला कोई नहीं है। जबकि पीबीएम प्रशासन का सख्त आदेश है कि कोई चाय विक्रेता अंदर चाय नहीं बेचेंगे तो फिर ये चाय विक्रेता किसकी शह पर अंदर जाकर चाय बेचते है सुरक्षा गार्ड होने के बाद भी ये अंदर वार्ड तक जाते है। जबकि बार बार चोरी की घटनाएं होने के बाद भी इन पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। इसी क्रम मंगलवार को आज भी नौरगदेसर गांव से आए राम लाल के साथ हुई घटना राम लाल अपने पैर का एक्सरे करवाने आया था कि एक्सरे की लाइन में खड़ा था कि पीछे से जेब में से 21600 रुपए निकाल ले गया कोई सबसे बड़ी बात की ट्रॉमा सेंटर में 9 सुरक्षा गार्ड तैनात है फिर भी इस तरह की घटना आए दिन हो रही है वही ट्रॉमा सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे पिछले लंबे समय से बंद है जिसका फायदा चोरों को मिल रहा है चोरी की घटना लगातार हो रही है।
6.तीन दिनों से परेशान थे परिजन, रेलवे लाइन की पटरियों पर मिला था शव
बीकानेर से दिल्ली की ओर जाने वाली रेल पटरियों पर एक युवक का शव मिला है। ये युवक पिछले तीन दिन से लापता था और अब उसका शव बरामद हुआ है। पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर ली है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस थाना पांचू के कक्कू गांव में रहने वाले हरीराम भार्गव ने पुलिस को बताया कि उसका भाई अक्खाराम 9 नवम्बर को घर से बिना बताये निकल गया था। इसके बाद वो वापस नहीं आया। कई जगह ढूंढा गया लेकिन मिला नहीं। इस बारे में पुलिस को भी सूचना दी गई थी। इस बीच सोशल मीडिया के माध्यम से हरीराम को अपने भाई अक्खाराम का शव मिलने का पता चला। अक्खाराम ने बीकानेर-दिल्ली रेल लाइन पर बल्लभ गार्डन पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी। उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया ताकि परिवार वालों को पता चल सके। इसी आधार पर हरीराम ने फोटो देखकर पीबीएम अस्पताल में संपर्क किया। जहां शव मोर्चरी में मिला। वहीं पोस्टमार्टम करवाकर शव भी परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
7.सिगरेट की बात को लेकर किया था हमला, अब काटनी पड़ेगी सात साल की जेल
जानेलवा हमला करने के मामले में न्यायालय ने आरोपित को दोषी मानते हुए सजा आदेश दे दिया है। मामला कोटगेट थाना क्षेत्र के जेल रोड़ पर नवम्बर 2021 की है। जहां पर सिगरेट की बात को लेकर जानलेवा हमला किया गया था। इस सम्बंध में नवम्बर 2021 को बाला नाम की महिला ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसका बेटा राजू उर्फ मोहम्मद असलम जेल सर्किल पर चाय की दुकान करता है। उसके यहां अरुण सिंह राजपूत और मोनू उर्फ सेफ अली सिगरेट लेने आए थे। सिगरेट के रुपए नहीं दिए। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। इतनी पिटाई कर दी कि शरीर के नाजुक अंगों पर चोट आई। जीवन के लिए संघर्ष करना पड़ा। इस मामले में पुलिस ने अदालत में चालान पेश कर दिया। इस बीच सात दिसम्बर 23 को मोनू की मौत हो गई। ऐसे में अदालत में अरुण सिंह के खिलाफ ही केस चला। उसे 7 साल की सजा दी गई है। सभी सजाओं को साथ में काटते हुए उसे सात साल कारावास दिया गया है। इस मामले में अलग-अलग धाराओं के साथ अर्थदंड भी लगाया गया है।
8.रील के चक्कर में जान जोखिम में, मालगाड़ी आ रही थी कि और रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दी थार
सोशल मीडिया पर वारयल होने के चक्कर में युवा अपने जीवन के साथ जोखिम मोल रहे हैं। ताजा मामला जयपुर के सिंवर इलाका है। जहां पर रील बनाने के चक्कर में युवा जिंदगी को दांव पर लगाने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। गनीमत रही कि स्टंटबाजी के दौरान बड़ा हादसा टल गया। घटना सोमवार की बताई जा रही है। नशे में धुत्त चालक ने थार को रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दिया। चालक का इरादा दोस्तों के साथ कार को ट्रैक पर दौड़ाने का था लेकिन अचानक थार पटरियों के बीच फंस गई। पीछे से रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही थी। मालगाड़ी को आता देख थार में बैठे युवक उतरकर भाग गये। ड्राइवर थार से नहीं निकला। युवकों ने किराये पर कार ली थी। किराये की कार लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गये। जहां पर मालगाड़ी के लोको पायलट ने थार को ट्रैक पर देखकर ब्रेक लगा दिए। मालगाड़ी के लोको पायलट की सुझबुझ से हादसा टल गया।