सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
शादी समारोह से लौट रहे बुजुर्ग पर लाठियों और बर्छी से हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में शेरूणा थाने में पुनरासर निवासी 62 वर्षीय कुम्भानाथ पुत्र सेवनाथ सिद्ध ने मुन्नीराम पुत्र केसनाथ मामराज व सोहननाथ पुत्र गोधुनाथ व देवराज पुत्र रामचंद्रनाथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 9 नवंबर को उसका बेटा मेघनाथ रात करीब 8.30 बजे खेत से घर आ रहा था तो घर के पास ही गली में उसके ट्रेक्टर को साइड नहीं देने की बात पर देवराज पुत्र रामचंद्रनाथ सिद्ध ने उससे झगड़ा किया। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि 11 नवम्बर को वह किसी शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए गया हुआ था। वापस आते समय करीब 10 30 बजे आरोपियों ने उसका रास्ता रोका और गाली गलौच किया। जब परिवादी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ लाठी, बर्छियों के साथ मारपीट की। जिससे परिवादी के गंभीर चोटें आयी है। पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया व जांच हैड कांस्टेबल महेश कुमार को सौंप दी गई है।