गौरव पान्डेय संवाददाता सत्यार्थ न्यूज़
सड़क पर काल बनाकर दौड़ी डीसीएम, हादसे में एक व्यक्ति की मौत, 8 घायल जिला अस्पताल रेफर कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त
कूरेभार सुल्तानपुर
मंगलवार की देर शाम कूरेभार थाना क्षेत्र के हलियापुर धनपतगंज मार्ग से कूरेभार की तरफ से सेमरी की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम सड़क पर कॉल बनाकर दौड़ती नजर आई। नशेड़ी चालक ने बीज उतार रही पिकअप को टक्कर मारते हुए एक कार में जोरदार टक्कर मारते हुए आगे बढ़ी, चपेट में आकर 8 लोग घायल हो गए घायलों में रमेश मोदन वाल निवासी कुरेभार, अजय बीकापुर, निवासी अयोध्या ,प्रदीप निवासी सुखचैन का पुरवा कूरेभार ,रणविजय निवासी निवासी जफरापुर गोसाईगंज ,अमरेंद्र सिंह निवासी मायंग ,उत्कर्ष मौर्य ,निवासी करिहिया बाजार रायबरेली, अजय निवासी प्रतापगढ़ तथा एक राहगीर दिनेश यादव पुत्र बैजनाथ उम्र 40 साल निवासी सिद्दीगनेशपुर कूरेभार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने गाड़ी को रोक लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मय वाहन चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
थाना अध्यक्ष शारदेन्दु दूबे ने बताया की घायलों को अस्पताल भेजकर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है ,चालक व वाहन को कब्जे में लिया गया है।
चालक सुरेश पाण्डेय निवासी ऐजर बाजार ,थाना बल्दीराय गिरफ्तार कर लिया गया है।