Advertisement

बीकानेर-नई रोशनी ऑफ इंडिया ने हार्ट हॉस्पिटल में नेबुलाइजर मशीन भेट की

सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ

नई रोशनी ऑफ इंडिया ने हार्ट हॉस्पिटल में नेबुलाइजर मशीन भेट की(महावीर कुमार सहदेव)

बीकानेर,समाज सेवा एवं गरीब,असहाय लोगों की मदद करने वालो की वजह से ही धर्मधरा बीकानेर की पहचान है। यहां के लोग निरंतर असहाय कमजोरों की मदद तो करते ही हें साथ ही साथ अस्पतालों में भी समाज सेवा में अग्रणीय लोग मरीजो के काम आने वाले उपकरण भी निरंतर भेट करतें हें। इसी क्रम में नई रोशनी ऑफ इंडिया के द्वारा हार्ट हॉस्पिटल बीकानेर में मरीज को राहत देने के लिए नेबुलाइजर मशीन दानदाता अभिषेक गहलोत के सहयोग से भेंट की। समाजसेवी अनिल सिंह भाटी ने बताया कि दानदाता अभिषेक गहलोत के सहयोग से हमारी संस्था को लगातार जनता का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। कॉटेज इंचार्ज सुनीता सिमरन,नर्सिंग स्टाफ कंचन, लखबीर कौर,मदन इन सभी ने संस्था को धन्यवाद दिया हमारी संस्था लगातार ऐसे कार्य में आगे भी सेवा भाव का काम करती रहेगी, भाटी ने दानदाताओं का हृदय से आभार प्रकट कीया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!