चांगोबा में सांसद विवेक बंटी साहू के मुख्य आतिथ्य में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 742 मरीजों का पंजीयन हुआ
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश
सासंद विवेक बंटी साहु के मुख्य अतिथि कि उपस्थित में हुआ स्वास्थ्य शिविर
पाॅढुरणा चांगोबा
छिंदवाड़ा – पांढुरना के सासंद विवेक बंटी साहु व्दारा 100 दिन निरंतर सेवा संकल्प व स्वास्थ्य के अंतर्गत ग्राम चांगोबा के हाईस्कूल प्रांगण मे मंगलवार दिनांक 12.11.2024 को प्रातः 10 बजे से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।
प्रात जानकारी के अनुसार चांगोबा में जिले के सासंद विवेक बंटी साहु इस स्वस्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि, छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाँके, बंटी पटेल, अजय सिंह चौहान, बलिराम कवडेती, ललिता कुमरे, कमलेश उईके, नीरज सिंह चौहान, मदन साहु, अनिल कुमरे, कृष्णा सरयाम, रामप्रसाद वरठे सरपंच ग्राम पंचायत चांगोबा, सुरजलाल जैस्वाल उपसरपंच चांगोबा, महेश साहु, विशाल साहु, राम साहु, सीताराम कोरडे,मनोज ऊईके ढोलनखापा सरपंच, विशाल आहाके आदि गणमान्य उपस्थित रहे ।
ज्ञात हो कि सांसद श्री बंटी विवेक साहू जिले भर मे स्वस्थ्य शिविर का आयोजन कर स्वस्थ्य के प्रति जिलेवासियो के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है, और इस दिशा में लगातार प्रयास भी कर रहे है।
इस शिविर में 742 मरीजों का पंजीयन हुआ है जिससे 8 मरीजों को आंख के उपचार हेतु रेफर किया गया है । स्वास्थ्य शिविर में स्वस्थ्य विभाग़ के समस्त कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।