सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति का बैनर तले आज 29 वे दिन भी धरना जारी रहा आज भी सैकड़ो नागरिकों द्वारा उपस्थिति दर्ज कराई प्रशासन का निष्क्रिय रवैया देखते हुए ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति द्वारा निर्णय लिया गया है। 18 नवंबर सोमवार को धरनास्थल पर आम बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें शहर के नागरिक इकठ्ठा हो कर आंदोलन की आगामी रणनीति तय करेंगे। जिसमें ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है तो धरने को तेज करगे। यह धरना किसी के विरुद्ध नहीं है यह मात्र ट्रॉमा सेंटर निमार्ण कार्य शुरू करने के पक्ष में है जो जब तक दिया जाएगा जब तक ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू नही होता है। आज धरनास्थल पर राजेन्द्र स्वामी श्रीडूंगरगढ़,हरि सिखवाल,आशीष जाड़ीवाल,भंवरलाल प्रजापत,प्रकाश गांधी सोम शर्मा विवेक लावा,लोकेश टाडा,दलीप बारूपाल,जयसिंह सिहाग,शिव कुमार सारस्वत,मोहनराम मेघवाल,देवेन्द्र स्वामी रवि बारूपाल,अभिनव,तोलाराम भुवाल बाबूलाल रैगर,श्रवण मेघवाल,ताहिर काजी ,शमीर मकीराम ,गिरधारीलाल जाखड़,अयूब रामनारायण जावेद बेहलीम,नन्दू स्वामी,भंवरलाल प्रजापत कैलाश रोहितास सारण,सुनील सरपंच टेऊ अब्दुल काजी परताराम,मनोज कुमार सोमानी,शौकीन काजी आमीन मनिहार सहित समस्त ट्रॉमा सेंटर संघर्ष समिति के सदस्य उपस्थित रहे।