संवादाताकवि, लेखक एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबाद
सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद क्षेत्र की पंजाबी कालोनी में खड़ी कार, धू धू कर जल उठी*
* खबर विस्तार से*
* फिरोजाबाद के शिकोहाबाद क्षेत्र की पंजाबी कालोनी में खड़ी हुई बलूनी कार,अचानक धू धू कर जलती दिखाई दी, लोग कर की तरफ दौड़े ,नजदीक से देखने के लिए, कार से आग की लपटे ऊंची ऊंची उठ रही थी ,सभी हैरान परेशान दिख रहे थे
* कार मालिक ने कहा कि ,मेरी कार को किसी ने आग लगाई है, यह सुबह से यही खड़ी थी
* और ठंडी कार में अपने आप आग लग नहीं सकती ।।
* संवादाता *कवि, लेखक एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबाद
* सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद