सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
कार्यालय सहायक निदेशक कृषि विस्तार श्री डूंगरगढ़ कार्य क्षेत्र के बीज आदान विक्रेताओं हेतु साथी पोर्टल बीज इन्वेंटरी मॉड्यूल द्वितीय चरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। सहायक निदेशक रघुवर दयाल की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण में उप जिला क्षेत्र के ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापकों तथा निजी आदान विक्रेताओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण में कृषि अधिकारी कन्हैयालाल सारस्वत ने भारत सरकार द्वारा बीज आदान की निगरानी एवं उचित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए तैयार किए गए साथी पोर्टल एप के बारे में जानकारी दी। श्री सारस्वत ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सरकारी बीज उत्पादक एजेंसी एवं निजी कंपनियों द्वारा तैयार किए गए प्रमाणित बीज के वितरण की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के लिए इस एप को तैयार किया गया है। बीज उत्पादन एजेंसी द्वारा विक्रेताओं को एप के माध्यम से बीज उपलब्ध करवाया जाएगा । इसी प्रकार स्थानीय आदान विक्रेताओं द्वारा किसानों को बीज की बिक्री साथी पोर्टल एप के माध्यम से की जाएगी। इस पोर्टल के उपयोग से सरकार द्वारा बीजों के उत्पादन एवं वितरण व्यवस्था की सुचारू निगरानी की जाएगी। किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उचित मूल्य तथा उचित समय पर उपलब्ध करवाने में यह पोर्टल मददगार साबित होगा। इस प्रशिक्षण में क्षेत्र के 47 बीज आदान विक्रेताओं द्वारा भाग लिया गया प्रशिक्षण में सहायक कृषि अधिकारी परतनाथ सिद्ध तथा कृषि पर्यवेक्षक ओमप्रकाश कुलड़िया,कृषि आदान संगठन के अध्यक्ष मामराज भादू भी उपस्थित रहे।