*कुसी निस्फ में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर युवाओं में आक्रोश*
प्रधान प्रतिनिधि के मनमानी के खिलाफ लामबंद हुए युवा
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
शाहगंज (सोनभद्र)। विकास खंड घोरावल अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसी निस्फ में व्याप्त भ्रष्टाचार और खेल -कूद मैदान को लेकर ग्राम प्रधान और उनके प्रतिनिधि पुत्र द्वारा किये जा रहे मनमानी के कारण ग्रामीण युवाओं के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। बताया जाता है कि ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह पटेल का कार्य उनके प्रतिनिधि पुत्र प्रमोद सिंह पटेल गांव में विकास कार्यों को देखते हैं। आरोपित है कि सरकारी धन का बंदरबांट कर शासन द्वारा गांव के विकास कार्यों हेतु आवंटित धनराशि का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग कर रहे हैं। यही नहीं, खेल-कूद वाले मैदान को भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाते हुए उसे भी पट्टा करने लगे। जिसके कारण ग्रामीण युवाओं में आक्रोश व्याप्त हो गया और इस दिशा में युवाओं ने क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य से मिलकर ज्ञापन दिया तथा जनहित में त्वरित निराकरण हेतु मांग किया। विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य ने तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी कार्यालय को पत्र लिखकर उचित कदम उठाए जाने का निर्देश दिया है। इसी कड़ी में सोमवार को युवाओं का एक दल रामकेश कुशवाहा के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं का एक दल जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा ।इस मौके पर मनीष पांडेय, संजय प्रदीप मौर्य, अंगद बियार,शशि कांत बियार, लव सिंह पटेल, छोटे लाल गुप्ता, ज्ञान चंद कोल,धीरज गुप्ता, गुड्डू पाण्डेय, संतोष बियार एवं ज्ञान चंद के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।