रिपोर्टर शिवकुमार वर्मा।
रिपोर्ट सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के सरकारी बीज वितरण केंद्र मैला रायगंज में किसानों को 1.50 कु0 सरसों का फ्री बीज वितरण किया गया।
किसानों ने बताया। कि गेहूं की बुआई का समय चल रहा है। लेकिन केंद्र सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के मैला रायगंज में बीज उपलब्ध नहीं है। सरसों का बीज ही मिला है। इंचार्ज राजकीय कृषि बीज वितरण केंद्र कमल सरोज जी से बात की गई तो बताया कि गेहूं के बीज उपलब्ध कराने हेतु उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। जल्द ही गेहूं उपलब्ध कराने को कहा गया है।