धड़ल्ले से चल रहे सरिया एंगल से लदे ओवर लोड वाहन जिम्मेदार बने मूक दर्शक
रिपोर्टर सत्यार्थ न्यूज _ अमरेंद्र कुमार बिधूना
बिधूना में सरिया एंगल धंधा जोरों पर है। रिक्शा और लोडर ओवरलोड सरिया और एंगल लेकर सड़क पर फर्राटे भर रहे हैं। क्षेत्रीय पुलिस की अनदेखी और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से सरिया एंगल का धंधा जोरो पे है बाहर निकले सरिता एंगल किसी की भी मौत का कारण बन सकते हैं।
बिधूना थाने के क्षेत्र में धड़ल्ले से टिपर ,ट्रैक्टर, रिक्शा, लोडर, पिकअप द्वारा ओवरलोड बाहर निकले सरिया, एंगल, पाइप, लादकर सड़क पर फर्राटे भर रहे हैं l जानकारी होने के बावजूद क्षेत्रीय पुलिस शांत है l सरकार के अवैध लोडिंग सख्त रोक लगाने का आदेश यहां भोथरा साबित हो गया है l आरोप है कि विभागीय अधिकारियों के मिलीभगत से क्षेत्र में धड़ल्ले से ओवर लोड वाहन चल रहे हैl जिसके चलते सरिया एंगल पाइप व्यापारियों में कट रहीं चांदी l यही नहीं नाबालिक बच्चों को सरिया एंगल पाइप ओवर लोड करा कर धड़ल्ले से दौड़ा रहे हैं l जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है l
रिपोर्टर सत्यार्थ न्यूज _ अमरेंद्र कुमार बिधूना