सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*=============================*
*1* आज PM मोदी महाराष्ट्र तो शाह-नड्डा करेंगे झारखंड का दौरा; जनसभाएं कर चुनाव अभियान को देंगे धार
*2* पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। वे यहां चिमूर, सोलापुर और पुणे में चुनावी जनसभा करेंगे। पीएम मोदी चिमूर में दोपहर एक बजे तो सोलापुर में शाम सवा चार बजे जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे रवाना होंगे। जहां वे शाम साढ़े छह बजे चुनावी जनसभा में शामिल होंगे। पिछले एक सप्ताह में पीएम मोदी का यह तीसरा महाराष्ट्र दौरा है।
*3* अमित शाह का झामुमो पर हमला, कहा- झारखंड में घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे सीएम हेमंत सोरेन
*4* “मणिपुर में CRPF को बड़ी सफलता, 11 संदिग्ध उग्रवादी एनकाउंटर में ढेर, एक जवान भी गंभीर
*5* खड़गे बोले- ‘बटेंगे तो कटेंगे’ बोलना साधू का काम नहीं, ये कोई आतंकी बोल सकता है, कांग्रेस अध्यक्ष का यूपी CM योगी पर तंज
*6* नरेंद्र मोदी और अमित शाह लोगों को डराते हैं।इन्होंने देश के गरीब, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया है।हुकूमत करने वाले मोदी और शाह केवल अडानी-अंबानी की मदद करते हैं।यानी इस देश को 4 लोग चला रहे हैं- 2 पैसे वाले, 2 हुकूमत वाले: कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे
*7* झारखंड के पहले फेज के साथ 10 राज्यों की 31 विधानसभा, 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव बुधवार को,वायनाड में प्रियंका के खिलाफ भाजपा की नव्या; सिक्किम की 2 सीटों पर निर्विरोध चुनाव हुआ
*8* राहुल के खिलाफ भाजपा की चुनाव आयोग से शिकायत, कहा- राहुल बोलते हैं कि भाजपा संविधान को कुचलना चाहती है, यह आरोप बेबुनियाद
*9* फडणवीस बोले- अरे ओ ओवैसी सुन ले, कुत्ता भी न पेशाब करेगा औरंगजेब की पहचान पर, तिरंगा लहराएगा पूरे पाकिस्तान पर
*10* चुनाव आयोग ने उद्धव का बैग चेक किया, पूर्व CM बोले-यूरिन पॉट भी चेक कर लो, मोदी का भी बैग चेक करना, वहां पूछ मत झुकाना
*11* यवतमाल जिले के वानी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह द्वारा महाराष्ट्र में रैलियां संबोधित करने से कोई समस्या नहीं है। लेकिन वे जिस तरह से ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे के साथ हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, वह सही नहीं है
*12* राकांपा- सुप्रीमो शरद पवार ने महाराष्ट्र में सरकार बदलने को सबसे बड़ी जरूरत बता दिया। उन्होंने कहा कि किसानों, महिलाओं और युवाओं की स्थिति बेहतर करने के लिए बदलाव की सख्त जरूरत है
*13* कर्नाटक के मंत्री ने केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी को कालिया कहा, बोले- वो भाजपा से ज्यादा खतरनाक; जेडीएस ने पूछा- कांग्रेस अध्यक्ष का रंग बताओ
*14* कश्मीर-लद्दाख में सीजन की पहली बर्फबारी, ऐतिहासिक मुगल रोड बंद, स्की रिसॉर्ट में पर्यटक उमड़े; कुछ दिन हल्की बर्फबारी का अनुमान
*15* ONGC का मुनाफा 25% घटकर ₹10,273 करोड़ रहा, दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 8% बढ़ा, ₹6 प्रति शेयर डिविडेंड देगी कंपनी
*16* इजरायल पर हिजबुल्लाह का बड़ा हमला, 165 से अधिक मिसाइलें दागी; अटैक रोकने में आयरन डोम तक फेल
*==============================*