सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ ग्रामीण क्षेत्र में ट्यूबवैल संचालकों को गत 6 माह से मानदेय वेतन भत्ता नहीं दिया गया है जिससे नाराज ट्यूबवैल संचालकों के सामुहिक रुप से ट्यूबवैल नहीं चलाने की बात कह रहें है। इससे बड़ी संख्या में ग्रामीणों में रोष है। लोक समता समिति के अध्यक्ष एडवोकेट भरतसिंह राठौड़ ने सीएम भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर श्रीडूंगरगढ़ उपखंड क्षेत्र में ग्रामीण ट्यूबवैल संचालकों को मानदेय का भुगतान करवाने की मांग की है। राठौड़ ने बताया कि जलदाय विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत से इन कार्मिकों को मानदेय भुगतान नहीं दिया जा रहा है। जिससे वे सामूहिक रूप से ट्यूबवैल चलाने से मना कर रहें है। इस सम्बंध में अधिशासी अभियंता जलदाय विभाग बीकानेर व सहायक अभियंता जलदाय विभाग श्रीडूंगरगढ को अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन विभाग बजट ना होने की बात कह कर टालमटोल कर रहा है। जबकि ठेकेदार का ठेका इस आधार पर नही दिया गया था कि राज्य सरकार से बजट मिलने पर ही भुगतान करेगा।
ऐसे में निकट भविष्य ग्रामीण क्षेत्रों को पेयजल संकट से बचाने के लिए शीघ्र कार्रवाई करते हुए पंप चालकों को भुगतान करवाया जाए अन्यथा ठेका निरस्त किया जाए।