लगातार बढ़ते तेंदुए के हमले ,तीन मवेशियों की हुई मौत
दिन में मुख्य मार्ग के पास हुए तेंदुए के हमले से दहशत में ग्रामीण
ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग,सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वनकर्मी
कतर्नियाघाट रेंज के आनंद नगर गांव ,बिहारीपुरवा गांव का मामला
रिपोर्टर – प्रेम नारायण शुक्ला मिहीपुरवा, बहराइच ,उत्तर प्रदेश
बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत कतर्नियाघाट के कतर्नियाघाट रेंज के आनंद नगर गांव निवासी धर्मेंद्र पुत्र अक्षय लाल ने बताया कि बड़खड़िया से धनियाबेली की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग के समीप स्थित अपने खेत में गन्ना काट रहा था इसी दौरान उसके पालतू मवेशी बकरी पर अचानक गन्ने के खेत से निकलकर तेंदुए ने हमला कर दिया
मौके पर मौजूद धर्मेंद्र और साथ में मौजूद कई ग्रामीणों ने जमकर हांका लगाया तो तेंदुआ बकरी को छोड़कर गन्ने के खेत में भाग गया तब तक बकरी की मौत हो गई
वही आनंद नगर गांव के ही भोलानाथ पुत्र कैलाश की बछिया पर भी तेंदुए ने हमला कर दिया और बिहारी पुरवा गांव निवासी मुखई के पालतू मवेशी बकरी पर तेंदुए ने हमला कर दिया और बकरी को लेकर भाग गया
क्षेत्रीय ग्रामीणों ने तत्काल सूचना रेंज के वन कर्मियों के लिए मौके पर वाचर सुनील ओर नबी सहित वनकर्मी मौके पर पहुंचे और तेंदुए के हमले की पुष्टि की है
इस दौरान मौके पर मौजूद धर्मेंद्र,रोहित,हरिशंकर गोंड,दिलीप सहित ग्रामीणों ने वन विभाग से पालतू मवेशी की मौत का मुआवजा और तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांगे हैं। रिपोर्टर – प्रेम नारायण शुक्ला मिहीपुरवा, बहराइच ,उत्तर प्रदेश