सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ के बैनर तले आज 28 वे दिन भी धरना जारी रहा धरनास्थल पर सैकड़ो नागरिकों उपस्थिति दर्ज करवाई। संघर्ष समिति के सदस्य हरिप्रसाद सिखवाल ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य दो तल्ला में होना था विगत ड्राइंग (नक्शा) के मुताबिक लगभग 1.12 लाख वर्कफुट यानी (दो बीघा )ज़मीन पर ही निर्माण कार्य होना है। और लगभग पांच बिधा जमीन अन्य उपयोग में लाया जा सकता है जिसमें पार्किंग व अन्य व्यवस्था की जा सकती है प्रशासन व भामाशाह के बिच में चल रही आपसी खींचातानी के चलते हो रही देरी को जल्द से जल्द खत्म कर समझौता पत्र तैयार करना था जबकि आज तक प्रशासन की उदानसिता के चलते ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य में हो रही देरी कारण ट्रॉमा सेंटर संघर्ष समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि संघर्ष तेज करने के लिए आगामी सोमवार को आम नागरिकों की एक मीटिंग रखकर आंदोलन को तेज करने के लिए रणनिती बनाई जाएगी जनता के हित में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग को लेकर लगातार मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया जा रहा है। धरनास्थल पर उपस्थित पूर्व गिरधारीलाल महिया,हरिप्रसाद सिखवाल आशीष जाड़ीवाल चुन्नीलाल टाडा,भंवर लाल,राजेंद्र स्वामी लक्ष्मीनारायण ग्वाला प्रकाश गांधी,बगुराम जाखड़ ताहिर काजी,रोहतास,मनोज सोमानी,जावेद बेहलिम मदनलाल प्रजापत,तोलाराम भुवाल डूंगरराम महिया लक्ष्मण जाखड़,परमेश्वर,श्याम सरस्वत,लालचंद गुर्जर शौकीन काजी,तिलोकराम मेघवाल,गायत्री मेघवाल भोलाराम,राजेंद्र कुमार परिहार,गोपालराम जाखड़,अबू तंवर पवन,सुत स्वामी,शिवकुमार सोनी,लक्ष्मण जाखड़ सहित समस्त ट्रॉमा समिति सदस्य उपस्थित रहे।