सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ- श्रीडूंगरगढ़ की धरा कला से सरोबार धरा है जहां से संगीत, नृत्य सहित कविता में युवा अपने पाण्डित्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे ही एक शिक्षाविद और संगीत के पारंगत व्यक्तित्व के धनी आसाराम स्वामी के पौत्र योगेश काव्य क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक आसाराम स्वामी के पौत्र बाल कवि योगेश ने आज काशी में आयोजित काशी कवि कुम्भ में अपना काव्य पाठ किया और समागत अतिथियों व ज्येष्ठ कवियों से दाद बटोरी। इस दौरान योगेश की प्रस्तुतियों को देखते हुए आयोजक समिति द्वारा प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।