बिलारी। आयुष चिकित्सालय बनाए जाने के संबंध में एक ज्ञापन
शिक्षाविद डॉक्टर राकेश रफीक और राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार प्रेम के नेतृत्व में सुरेश चंद सैनी पूर्व प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश को प्रेषित किया। मील रोड स्थित ब्रज रतन बैंक्विट हॉल में सुरेश चंद सैनी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व प्रत्याशी भाजपा बिलारी को योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम एक ज्ञापन नगर बिलारी में आयुष चिकित्सालय बनवाये जाने के संबंध में दिया।
ज्ञापन में मांग की गई है कि आयुष विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की नीति के अंतर्गत केंद्र सरकार राज्य सरकारों को आयुष चिकित्सालय के विस्तार हेतु सहायता उपलब्ध कराती है। इसके अंतर्गत 50 बेड तक एकीकृत आयुष चिकित्सालय की स्थापना कराई जाए।
नागरिक परिषद बिलारी व कई संगठनों के पदाधिकारी के प्रतिनिधि मण्डल को सुरेश चंद सैनी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उत्तर प्रदेश ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सामने प्रस्ताव रखूंगा और बिलारी में आयुष चिकित्सालय का निर्माण शीघ्र किया जाएगा।
नागरिक परिषद बिलारी के प्रतिनिधि मंडल में डॉ राकेश रफीक, प्रेम कुमार प्रेम ,डॉ जितेंद्र कुमार दक्ष , तिलक राज चांदना, राकेश जैन,कौशल क्रांतिकारी, किशन लाल प्रजापति ,बृज रतन सभासद, प्रवेश प्रजापति सभासद,गीश चन्द्र सभासद, केपी सिंह राणा, प्रदीप वर्मा, डॉक्टर मेघपाल सिंह ,रघुनाथ सक्सेना , हसीब अहमद, राहत जान,रवि शंकर,सोनू रत्नाकर आदि ने भाग लिया।