अल्लीपुर के प्रचीन शिव मंदिर पर सोमवार को भी पुलिस तैनात
संवाददाता जयचन्द्र कासगंज
अमांपुर। अमांपुर कस्बे के एटा रोड पर गांव अल्लीपुर के पास स्थित प्रचीन शिव मंदिर और धर्मशाला का रविवार को चबूतरा तोड़ने के बाद लोगों में आक्रोश पनप गया था। सैकड़ों की संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गए। थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे आला अघिकारियों ने लोगों को समझाकर गुस्सा शांत कराया। रविवार को मानवेंद्र आपने साथियों के साथ जेसीबी से प्रचीन शिव मंदिर परिसर के चबूतरे और धर्मशाला को तुड़वा रहा था। ग्रामीणों ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों के आने के बाद भूमि पर कब्जा कर रहे लोग भाग गए। अल्लीपुर के ग्रामीणों ने नामजद तहरीर पुलिस को दी हैं। पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही हैं। इस घटना के बाद सोमवार को दूसरे दिन भी प्रचीन शिव मंदिर में पुलिस की सतर्कता बरकरार है। शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मंदिर और आसपास पुलिस बल तैनात है। अभी माहौल शांत हैं। लेकिन पुलिस की सतर्कता बरकरार हैं। पुलिस कर्मी और अधिकारी निगरानी बनाए हुए हैं। सोमवार को भी मंदिर के पुजारी ने रोजना की तरह मंदिर खोला और भक्तों ने मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। थाना प्रभारी चंचल सिरोही ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर दूसरे दिन भी सुबह से ही यहां पुलिस की तैनात कर दी है।