सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.शादी में गया था परिवार, पीछे हाथ साफ कर गए चोर
शहर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात होना सामने आया है। इस संबंध में भारत पेट्रोल पंप के सामने वाली गली तिलक नगर निवासी रमेश कुमार मीणा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी के अनुसार चोरी की वारदात पांच नवंबर से छह नवंबर की रात को हुई। परिवादी ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारों के शादी समारोह में गया हुआ था। पीछे से अज्ञात चोर घर में घुसे और सोने-चांदी व नकदी रुपए चोरी कर निकले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
2.कोतवाली थाना क्षेत्र में युवक ने फाँसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
शहर के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना कोचरों का चौक की है। जहां एक युवक ने अपने घर की छत पर बने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक का नाम पीयूष कोचर बताया जा रहा है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
3.पानी निकलते समय युवक की कुंड में गिरने से हुई मौत
बीकानेर। पानी निकालते समय युवक के पानी में गिर जाने से मौत हो जाने की घटना नोखा के उगमपुरा क्षेत्र की है। करणीसिंह पुत्र मोहनसिंह राजपूत ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई रविवार को 35 वर्षीय सुमेरसिंह कुंड से पानी निकाल रहा था। इसी दौरान पैर फिसलने से कुंड में गिर गया और मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे और युवक को जैसे तैसे बाहर निकलवाया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
4.खाजूवाला थाना इलाके में दो ट्रैक्टर ट्रॉली चालकों को रास्ता रोककर उनके साथ लूट की वारदात
जिले के खाजूवाला थाना इलाके में दो ट्रैक्टर ट्रॉली चालकों को रास्ता रोककर उनके साथ लूट की वारदात अज्ञात लोगों ने दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदीप पुत्र जगदीश कुमार बबलू पुत्र जगदीश कुमार, सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि हमारे पास ट्रैक्टर ट्रॉली में तूडी व नीरा डाल कर विक्रमय करने का काम करते है। 8 नवम्बर को रात्रि को लगभग 1 बजे दो ट्रैक्टर ट्रॉली सहित तूडी डालकर फलोदी से घड़साना की तरफ जा रहे थे तो खाजूवाला से लगभग 17 किलोमीटर दूर कुण्डला गांव के पास जाने पर अचानक एक पिकअप गाड़ी आर जे 13 जीसी 1438 और डीजायर गाड़ी जिसमें नंबर प्लेट पर कपड़ा बांध हुआ था लूट करने के इरादे दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली के आगे लगर दी गड और पिकअप और डिजायर में 8-9 युवक अपने हाथों में लडक़ी, गंडासी व पिस्तौल व लोहे की जंजी लेकर बाहर निकलते और उसके भाईयों पर दो आदमियों ने पिस्तौल तान की धमकी देते हुए कहा कि अगर कुछ बोलो तो तुम्हे अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा तथा बाकी अन्य लोगों ने लूट करने के इरादे से जेब मे हाथ डालकर पचास हजार रुपये निकाले लिये तो वहीं भाई बबलू के ट्रैक्टर के अंदर बैग में रखे 75000 रुपये बैग सहित लूट लिये विरोध पर एक जने ने हाथ पर गंडसी से मारी। आरोपियो ने लूट के सारे रुपये व अपनी गाड़ी में डालकर भाईयों को धक्का देकर निकल गये। पुलिस अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच वृत्ताधिकारी अ छामरजीत चावला कर रहे है।
5.युवती की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई मांगे रुपए,अश्लील वीडियो बनाने की दी धमकी
चूरू में एक युवती की किसी ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर ब्लैकमेल कर रुपए मांगने का मामला सामने आया है। फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अब युवती से दस हजार रुपए की मांग की जा ररी है। अपने भाई के साथ कोतवाली थाने पहुंची युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी फोटो लगाकर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना ली है। अब उसके द्वारा फोटो हटाने के एवज में दस हजार रुपए की मांग की जा रही है। अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ऑडियो कॉल कर ना केवल रुपए की मांग की जा रही है, बल्कि उसे धमकियां दी जा रही हैं कि यदि उसने रुपए नहीं दिए तो उसकी फोटो एडिट कर उन्हें अश्लील बनाकर इंस्टाग्राम आईडी पर डाली जाएगी। आरोपी उसे ऑडियो कॉल कर गलत बातें भी कर रहा है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
6.बैंक मैनेजर सहित पांच लोगों पर धोखाधड़ी करने का आरोप
बैंक मैनेजर सहित पांच लोगों पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। यह आरोप गारबदेसर निवासी रामचन्द्र पुत्र पीरदान ने लगाए है। परिवादी ने इस संबंध में लूणकरणसर पुलिस थाने में बैंक मैनेजर महेश कुमार, ललीता लालवानी पत्नी महेश कुमार निवासी मुक्ताप्रसाद, अंजनी कुमार पुत्र रामकुमार निवासी गारबदेसर, रामकुमार पुत्र मोहनराम निवासी गारबदेसर, सुशील कुमार पुत्र बाबुलाल निवासी गारबदेसर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि बैंक मैनेजर महेश कुमार ने उसके साथ फर्जीवाड़ा कर उसके खाली कागजों पर ऋण माफ करवाने का कहकर हस्ताक्षर करवाये और उसकी जमीन को फर्जी तरीके से अपनी पत्नी के नाम करवा ली। इस प्रकार उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
7.फांसी का फंदा लगाकर दो युवकों ने समाप्त की जीवनलीला
जिले में सुसाइड के मामले लगातार बढ़ रहे है। कहीं ना कहीं तनाव, कर्ज, प्रेम-प्रसंग और बीमारी इसके पीछे मुख्य वजह सामने आ रही है। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो युवकों द्वारा फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पहली घटना सदर थाना क्षेत्र की है। जहां सुभाषपुरा वार्ड नंबर 48 निवासी हेमेन्द्र मेहरा (37) पुत्र किशनलाल मेहरा ने नौ नवंबर की रात को अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के बड़े भाई कमल किशोर ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। वहीं, दूसरी घटना जसरासर थाना क्षेत्र की है। जहां साधासर गांव के खेत में झाड़ेली निवासी तुलछाराम (25) पुत्र भेराजराम मेघवाल ने रोहिड़े के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के पिता भेराजराम ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है।
8.भैरु कुटिया के पास स्मैक के साथ पकड़ा गया युवक
नयाशहर पुलिस ने स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। चुंगी चौकी भैरुजी मंदिर के पीछे रहने वाले जसराज पुत्र बाबूलाल ब्राह्मण को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 1.16 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक व स्कूटी जब्त की। यह कार्रवाई थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में की गई। जहां नत्थूसर गेट के बाहर भैरूजी कुटिया के पास से युवक को नशे के साथ पकड़ा। जिसके पास से प्लास्टिक की थैली में भरी हुई 1.65 ग्राम अवैध स्मैक जब्त की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदम दर्ज किया।
9.पुलिस ने 17 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, गाड़ी जब्त
बीकानेर। अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ गंगाशहर पुलिस ने डीएसटी के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने लाखों का अवैध गांजे के साथ दो को पकड़ा है। पुलिस टीम ने गंगाशहर थाना क्षेत्र के गोपेश्वर मंदिर के ग्राउंड से दो लोगों को गाड़ी के साथ पकड़ा है। जिनके पास से 17 किलो 485 ग्राम अवैध गांजा मिला है। पुलिस ने अवैध गांजे के साथ नागौर के रहने वाले आसिफ हुसैन, अमित पुत्र मो. रमजान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से टोयोटा गाड़ी भी जब्त की है। इस सम्बंध में दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़े गए माल की बाजार में कीमत करीब साढ़े तीन लाख रूपए बताई जा रही है।
10.बीकानेर: मारपीट से परेशान युवक ने फंदा लगाकर दी जान, उकसाने का आरोप, मुकदमा दर्ज
बीकानेर। युवक के साथ मारपीट कर फांसी के लिए उकसाने और फांसी लगवा देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में दुर्गा देवी पत्नी सुरेन्द्र गहलोत ने गुमानी देवी, शिवजी गहलोत, कृष्णा, संतोष, शिखा निवासी शिवबॉडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 31 अगस्त 2024 की है। प्रार्थिया ने न्यायालय के आदेश से यह मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में पहले से मर्ग दर्ज है। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपित पक्ष ने उसके बेटे के साथ मारपीट की और परेशान किया। जिसके बाद आरोपित ने उसे फांसी लगाने के लिए उकसाया और फांसी लगवा दी। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
11.शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का आरोप तीन नामजद
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामला व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में पीडिता तीन नामजद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना एक फरवरी 2022 से सात जुलाई 2024 के मध्य की बताई है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इस काम में उसके दो अन्य साथियों ने सहयोग किया। पीडिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
12.बाईपास पर हथियारों के साथ युवक गिरफ्तार, 3 पिस्टल बरामद
श्रीगंगानगर। पदमपुर रोड बाईपास पर राधास्वामी डेरे के सामने एक युवक को 3 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एक युवक को पदमपुर रोड बाईपास पर राधास्वामी डेरे के सामने 3 पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। युवक यह पिस्तौल अपने पास रखे हुए यहां खड़ा था। डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने इस पर कार्रवाई की। घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गई। सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को रोका। वहीं मौके पर डीएसटी इंचार्ज एसआई रामविलास भी पहुंच गए। आरोपी घबरा गया तो उसे रोककर तलाशी ली। इस पर उसके पास 3 पिस्तौल बरामद हुए। पुलिस ने पिस्तौल कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुनील कुमार उर्फ देवराज पुत्र पन्नालाल लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र के गांव 23 एलएनपी लाधूवाला का रहने वाला है। उसके पास मिले 3 पिस्टल 32 बोर और एक 30 बोर का है। वह इससे पहले एनडीपीएस के मामलों में पकड़ा जा चुका है।
13.बीकानेर: काम करते समय नीचे गिरते ही आया अटैक, हो गई मौत
बीकानेर। प्लांट में काम कर रहे मजदूर की गिरने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना छतरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सौर ऊर्जा प्लांट 159 मेगावाट एनटीपीएस बगराला रोड़ की है। जहां पर 48 वर्षीय भोलानाथ प्लांट में काम कर रहा था। लंच टाइम के दौरान नीचे गिर जाने से अटेक आ गया और मौत हो गयी। इस सम्बंध में चचेरे भाई ने मर्ग दर्ज करवायी हे।