सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
कोटासर श्री करणी गौसेवा समिति गौशाला में गोपाष्टमी के महापर्व पर दुलचासर मूंधड़ा परिवार के भामाशाह दिवंगत तख्तमल एंव दिवंगत रुघलाल मूंधड़ा की पुण्य स्मृति में श्रीमती पार्वती देवी सुशील कुमार पूनम चंद शिवशंकर संदीप कुमार मूंधड़ा दुलचासर के द्वारा नवनिर्मित श्री करणी गौ चिकित्सालय का भव्य लोकार्पण महंत श्री स्वामी सत्यानंद गिरी जी महाराज कोलायत के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर दुलचासर के ओंकारमल,रामकुमार,पूनमचंद हरिराम मूंधड़ा,पंडित सुनील कुमार जाजड़ा,गोविंदराम महिया भागीरथ ओझा दुलचासर,हरिकिशन सारस्वत रमेश कुमार बोहरा हनुमान प्रसाद सुनील कुमार माथुर हनुमान प्रसाद सुथार पंकज पुरोहित अतुल कुमार बीकानेर पेमाराम गोदारा रामेश्वर लाल पूर्व सरपंच भंवर लाल तोलाराम गोदारा दुसारना पिपासरिया सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। गौशाला कमेटी के किशोरसिंह,मालसिंह,अमरसिंह मालाराम मदनलाल ओमसिंह सहित गौशाला परिवार ने भामाशाह परिवार का आभार जताया।