सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ की धरा कला से सरोबार धरा है, श्रीडूंगरगढ़ के युवा हर क्षेत्र में अपना लोहा मना रहे है। 17 वर्षिय बाल कवि श्री योगेश स्वामी जो सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री आशारामजी स्वामी का पोत्र है,व कस्बे की भारती निकेतन का छात्र है। योगेश, काशी कवि कुंभ में अपनी स्वरचित कविताओं का वाचन करेगें। काशी कवि कुंभ 2024 का आयोजन 10-11 नवंबर को वाराणसी में होगा। यह कार्यक्रम मातृभाषा हिन्दी संगठन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में युवा कवि सम्मेलन, सम्मान समारोह, गायन-वादन की अलग-अलग सत्रों में प्रस्तुतियां होंगी। इसमें देश भर के 151 कवियों, कलाकारों, और संगीतकारों को मौका दिया जाएगा इस कार्यक्रम का आयोजन रामकटोरा (सी. 25/2), लहुराबीर, वाराणसी में होगा। काशी कवि कुंभ के द्वितीय दिवस 11 नवम्बर को प्रथम सत्र में योगेश स्वामी का चयन हुआ है। इसके अलावा लखनऊ में 5 सितंबर, 2024 को तीन दिनों का कवि कुंभ आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम में 340 कवि-कवयित्री ने हिस्सा लिया था इसे देश का सबसे बड़ा कवि उत्सव माना गया इस कार्यक्रम को महाकुंभ 2025 का आगाज़ माना गया।