चित्रकूट मानिकपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम गोपीपुर में कई वर्षों से साफ सफाई नालियों की नहीं हुई है
चित्रकूट मानिकपुर से कुलदीप यादव की रिपोर्ट
हमने पिछला हफ्ता खबर लगाया था की सपा सरकार सन 2012 से लेकर बीजेपी सरकार 10 साल पूर्ण करने जा रही है फिर भी गांव में सफाई कर्मी नहीं आए हैं कई बार 1076 में और कई बार समाधान दिवस में लिखित रूप में दिया है कई बार हमने वीडियो साहब और वीडियो साहब को अवगत किया है मगर अभी तक कुछ भी कार्यवाही नहीं हुई है चौराहे से लेकर बच्चों के विद्यालय तक सन 2020-21 में रोड पास हुई थी जो की 100 मी रोड बनवाकर छोड़ दिया गया इस रोड में ठेकेदार और ग्राम विकास अधिकारी और प्रधान की मिली भगत से रोड पर एक नए भ्रष्टाचार को जन्म दिया गया और फिर भी शासन प्रशासन चित्रकूट जिले के जिला अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे हुए हैं आखिर क्यों मसन से इतनी बड़ी दुश्मनी बनाई जा रही है जब यह रोड विद्यालय तक पास हुई थी तो उसे पूरी बनी चाहिए और साफ सफाई होनी चाहिए आप इस फोटो पर साफ-साफ देख सकते हैं कि गांव में किस प्रकार से गंदगी फैली हुई है यह गंदगी एक नहीं कई बीमारियों को जन्म दे रही है मलेरिया डेंगू हैजा जैसी गांव में बीमारी फैली हुई है जब हमने ग्राम विकास अधिकारी जगदीश तो तो उन्होंने हम
कहां कि हमें दो दिन का समय दो और हम सारी गंदगी नालियों की साथ सफाई 2 दिन में करवा लेंगे क्योंकि आज महीना भर हो गया और किसी भी प्रकार की कोई सफाई नहीं की गई जब हमने दूसरी बात बात की तो उन्होंने कहा कि हमारे पास फोटो आ चुकी है और गांव की सफाई हो चुकी है क्योंकि आप इस फोटो में साथ देख सकते हैं कि किस तरह से सफाई की गई है सफाई कर्मी भेजे गए थे लेकिन वह सिर्फ फोटो खिंचवाकर चले गए ग्राम विकास अधिकारी की और प्रधान की मिली भगत से वेतन उठाते जा रहे हैं और ग्राम वासियों की कहीं भी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है हमने कई बार खबर भी चलाया कुछ असर नहीं पड़ रहा खबर का यह एक जांच का विषय है कि जब रोड पुरी पास हुई थी तो परी बनना चाहिए चित्रकूट मानिकपुर से कुलदीप यादव की रिपोर्ट