आप पंजाब में फ्रंटफुट पर :
रिपोर्ट समीर गुप्ता पठानकोट पंजाब —
आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी पंजाब में कोई कसर नही छोड़ना चाहती है। पिछले दो दिन से पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पंजाब दौरे पर हैं और मुख्यमंत्री भंगवत मान के साथ मिलकर राज्य के लिए नई योजनाओं का शुभारंभ कर रहे हैं। पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं और आप यहां पर 8-9 सीट पर जीत की उम्मीद लगाए हुए है। फिलहाल राज्य में मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच होता नजर आ रहा है । यदि आने वाले समय में शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के बीच गठबंधन होता है तो स्थिति में बदलाव आ सकता है।