सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.कचौरी विक्रेताओं में हुआ झगड़ा, झरनों से हुई जमकर मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो,
समीपवर्ती अर्जुनसर बस स्टेण्ड पर ग्राहक को लेकर दो कचौरी विक्रेताओं में झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों में लाठियों व झरने से जमकर मारपीट हुई। झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार अर्जुनसर बस स्टेण्ड पर गुरुवार को दो कचोरी दुकानदारों में ग्राहक को लेकर काफी बोलचाल हो गई । पहले कुछ देर बोल-चाल होने के बाद दोनो दुकानदारों ने आपा खो दिया। और देखते-देखते ही लाठियों व झरने से मारपीट शुरू हो गई। झगड़ा इतना बढ़ गया की दोनो मरने- मारने पर उतारू हो गए। लोगो ने बीच-बचाव कर दोनो छुड़ाया। सूचना पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची और तीन लोगो को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने तीनो लोगो को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। अर्जनसर के लोगो ने बताया कि इन दोनों में रोज दो-तीन बार झगड़ा होता है। झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हुआ। गौरतलब है कि महाजन अर्जुनसर बस स्टेण्ड पर बसों में कचोरी बेचने वालों की तादाद बढ़ रही है। 2 दर्जन के करीब लोग भागकर बसों पर कचौरी नमकीन बेचते है। यह लोग जिंदगी ताक पर रख बिना देखे बसों पर भागते रहते है। जिसमे कई लोग वाहनों के आगे आते बाल बाल बचते है। पहले भी कई हादसे होने के बाद भी लोग बाज नही आते। दिन-भर आपस मे झगड़ते रहते है। पहने भी पुलिस द्वारा समझाइश करने के बाद इन लोगों पर कोई असर नही है।
2.बीकानेर आरपीएफ की बड़ी कार्यवाही,रेलवे स्टेशन से लाखों रुपये का कापर वायर किया पार,कबाड़ी सहित तीन युवकों को दबोचा
बीकानेर। बीकानेर आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्क्रैप चोरी के मामले मे तीन युवकों को दबोचा है। जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन से लाखों रुपये का स्क्रैप चोरी हो गया था। इस आरपीएफ ने अपने स्तर पर कार्यवाही करते हुए दो युवको को पकड़ा उनकी निशानदेही पर मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र के एक कबाड़ी को माल सहित किया गिरफ्तार, रेलवे स्टेशन से स्क्रैप को चुराकर सस्ते दामों में बेच देते थे दोनों युवक, बीकानेर रेलवे स्टेशन से 17 लाख रुपए के कापर वायर चुराने का है आरोप,आरपीएफ के निरीक्षक सुभाष बिश्नोई के नेतृत्व में हुई कार्रवाही इस पूरे मामले को लेकर बीकानेर में आरपीएफ के आईजी ज्योति कुमार असीजा बीकानेर पहुंचे और उन घटनास्थल का जायजा लिया और चोरों को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम गठित की जिसमें इंस्पेक्टर सुभाष बिश्नोई, इंस्पेक्टर रणवीर, इंस्पेक्टर राजकुमार, एसआई अजय एसआई प्रवीण हेड कांस्टेबल ताराचंद कांस्टेबल श्याम राम, कांस्टेबल सुरेश छैलू सिंह विनोद और साइबर एक्सपर्ट हेड कांस्टेबल भेरूराम को शामिल किया गया। इस स्पेशल टीम ने महज 5 दिन में इस वारदात का खुलासा किया। आरपीएफ की टीम ने इस पूरे मामलें में बीकाजी फैक्ट्री के पीछे आजाद नगर में बनी झुग्गी झोपड़िया में रहने वाले धर्माराम और सोहन राम को गिरफ्तार किया और उनसे मिली जानकारी के आधार पर कबाडी खुर्शीद और फिरोज को गिरफ्तार किया वहीं एक अन्य आरोपी कालू उर्फ राजू को गिरफ्तार किया गया है जिसकी जानकारी पर कबाडी अशरफ आरपीएफ में गिरफ्तार किया। अशरफ पहले से ही जेल में बंद था जिसे आरपीएफ ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
3.आपसी रंजिश के चलते बदमाशों ने शहर के इस घर में घुसकर महिलाओं व बच्चियों के साथ की मारपीट
बीकानेर। शहर में शुक्रवार रात्रि को उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक गली के अंदर से महिलाएं व बच्चियां चिल्लाती आई लोगें के माजरा समझ में नहीं आया कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि महिलाएं व बच्चियां भागकर आई। जब पूछा तो बताया कि कुछ लोग नशे की हालात में हमारे घर में घुस गये और हमारे साथ मारपीट करने लगे है और हमारे साथ छेडछाड करने लगे है। थोड़ी देर में ही भीड़ एकत्रित हो गई। जानकारी के अनुसार नयाशहर इलाके के सेवगों की गली में रहने वाले एक परिवार के घर में करीब आधा दर्जन लोग अंदर घुस गये जिसमें कुछ नशे की हालात में धुत्त थे। उन्होंने घर के अंदर जाकर पहले गालियां निकाली बाद में महिलाओं ने उनको रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने महिलाओं के साथ मारपीट करने लगे जब घर की लड़कियों ने उनको बाहर जाने का बोला तो वो बुरी तरह से उग्र हो गये और लड़कियों व महिलाओं के साथ मारपीट करने में ऊतारु हो गये। अचानक ये नजारा देखकर महिलाएं व लड़कियां डर गई और भागकर बाहर आई इसका फायदा उठाते हुए मौके से भाग छुटे लेकिन जने को मौहल्लेवासियों ने दबोच लिया और उसको नयाशहर थाने लेकर गये। इसको लेकर नयाशहर थाने में बदमाशों के खिलाफ परिवाद दिया है जिसमें जीतू माली,लालियां माली सहित चार पांच अन्य जनों के नाम है। पुलिस ने घटना के बाद तुरंत बदमाशों को पकडने के लिए दबिश दे रही है।
4.डिग्गी में डूबने से मां-बेटी की मौत,मोर्चरी में रखवाये शव
जिले के जामसर थाना क्षेत्र में पानी की डिग्गी में डूबने से मां-बेटी की मौत हो गई है। थानाधिकारी रवि कुमार के अनुसार घटना थाना क्षेत्र के डांडूसर गांव की रोही की है। यहां हनुमान कूकणा का खेत है। जिसमें काश्त के रूप में जगदेववाला निवासी बावरी परिवार काम करता है। काश्तकार की दो वर्षीय बच्ची खेलते-खेलते खेत में बनी डिग्गी में गिर गई। जिसको बचाने के चक्कर में उसकी मां ने भी डिग्गी में छलांग लगा दी। थानाधिकारी रवि कुमार के अनुसार डिग्गी में पानी गहरा होने के कारण दोनों मां-बेटी की डूबने से मौत हो गई। बड़ी बच्ची ने जब देखा तो वह चिल्लाई। ऐसे में आसपास के खेतों में काम रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और खेत में मूंगफली निकलवा रहा बच्ची का पिता भी दौड़कर मौके पर पहुंचा। पुलिस के सहयोग से मां-बेटी दोनों को डिग्गी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों के शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पीहर पक्ष को सूचित कर मौके पर बुलाया। थानाधिकारी रवि कुमार के अनुसार यह हादसा है,जिसमें मां-बेटी की मौत हो गई।
5.कोहरे की वजह से भिड़े वाहन, एक की मौत
बीकानेर। कोहरे के साथ ही सर्दी की शुरुआत हो गई। रविवार को कोहरे की वजह से हादसा हो गया, जिसमें एक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार भारतमाला सड़क पर ट्रेलर व पिकअप की टक्कर हो गई, जिसमें पिकअप चालक की मौत हो गई। हादसा जैतपुर के पास बीकानेर की तरफ हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर महाजन पुलिस भी मौके पर पहुंची और वाहनों को सड़क से हटाया।
6.बोलेरो गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
बीकानेर। बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना दंतौर थाना क्षेत्र में 8 नवम्बर की रात की है। जहां पर अज्ञात बोलेरो कैंपर चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार जसविन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान जसविन्द्र की मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के पिता हरदीप सिंह मुकदमा दर्ज करवाया है।