संवाददाता कवि, लेखक एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबाद
सत्यार्थ न्यूज
गोपाष्टमी पर मंदिर और गौशाला में भक्ति भाव और गौ पूजन,गौ सेवा की लगी रौनक
*खबर विस्तार से
फिरोजाबाद में कार्तिक के पवित्र माह में पड़ने वाली गोपाष्टमी नगर के सभी मंदिर और गौशाला में बड़ी धूम धाम,भक्ति भाव से यज्ञ ,हवन,गौ पूजन से परिवार सहित मनाई
महिलाएं अपने परिवार सहित मंदिर गई पूजन किया ,फिर गौ शाला जाकर , गौ माता की आरती की,उन्हें तिलक लगाया ,पुष्पमाला पहनाई , हवन आहुति करके ,गौ माता भोग अर्पित किया ,और उनकी सेवा करके , अपने और अपने परिवार के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया
* संवाददाता * कवि, लेखक एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबाद
*सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद*