सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योग समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के जंतर मंतर धरना स्थल पर शनिवार दोपहर राष्ट्रीय योग शिक्षक महासंघ की अगुवाई में राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार मंगलम सेमवाल व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगाचार्य राकेश तुनवाल तथा देश के कौने कौने से शामिल सैकड़ों योग प्रशिक्षकों ने सप्त सूत्रीय मांगों को लेकर आयुष मंत्रालय,केन्द्र सरकार,दिल्ली प्रशासन को शांति पूर्ण तरीके से ज्ञापन सौंपकर जल्द ही बेरोजगार योगी भाई की समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की। अन्यथा आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। धरना प्रदर्शन में प्रदेश के योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने मंच संचालन करते हुए राष्ट्रीय योग शिक्षक महासंघ की कार्यकारिणी का माल्यार्पण स्वागत करते हुए दिल्ली की मिडिया टीम का आभार व्यक्त किया। अनेकों योगियों ने अपनी अपनी पीड़ा बताई साथ ही मार्च पास्ट करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान योगाचार्य मनोज कुमार सैनी,गोविंद ओझा,बलराम बेनीवाल राजू लुखा,नीता श्रीकांत,ललित मोहन डगवाल,अमित नेगी अर्जुन पंवार,भोजराज नेताम व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार मंगलम सेमवाल ने धरने में शामिल सभी योगी भाई बहनों का आभार जताया धरने में श्रीडूंगरगढ के ओम कालवा व उनकी टीम के नेतृत्व में सर्वाधिक सँख्या बल राजस्थान का रहा।