सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
गांव कोटासर की श्री करणी गो सेवा समिति गौशाला परिसर में आज गोपाष्टमी महोत्सव संत श्री सत्यानंद गिरी जी महाराज दशनाम आश्रम श्री कोलायत जी के पावन सानिध्य में हवन अनुष्ठान की पूर्णाहुति श्रीकृष्ण पूजन एवं गोपूजन कर भामाशाहों ने भजन कीर्तन के साथ गौ सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त किया। गोपाष्टमी पर्व पर पंडित सुनील कुमार एवं विजय कुमार जाजड़ा दुलचासर ने वैदिक मंत्रोंचार के साथ विधिवत रूप से गौ पूजन करवाया।गोपाष्टमी महोत्सव पर मुख्य अतिथि के रूप में दुलचासर से ओंकारमल मूंधड़ा रामकुमार मूंधड़ा,पूनमचंद मूंधड़ा दुलचासर,पेमाराम गोदारा दुसारना पीपासरीया,हरिकिशन सारस्वत खारड़ा हाल बीकानेर, विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच भंवरलाल दूसारना,रामेश्वर लाल गोदारा,हरिराम मूंधड़ा,हनुमान प्रसाद मूंधड़ा सत्यनारायण मूंधड़ा राजकुमार मोहता,विजय सिंह राठौड़ सूडसर,भागीरथ ओझा रामकिशन महिया दुलचासर,हिंदू राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंह राजपुरोहित भोजास,बीकानेर से रमेश कुमार बोहरा,सुनील कुमार माथुर,हनुमान प्रसाद सुथार,पंकज कुमार पुरोहित अतुल कुमार गोयल,मनोज कुमार,दुसारना से भारूराम गोदारा तोलाराम गोदारा फुसाराम गोदारा दुलचासर से जगदीश सिंह पड़िहार हरिओम नाई भागीरथ नाई अर्जुन सुथार मालाराम सुथार दुलचासर, सुमेर सिंह पड़िहार गोपालसर, सुरजन सिंह, लाल सिंह खीची सूडसर धूड़ाराम सुथार बादनू आदि रहे मौजूद। हवन अनुष्ठान के मुख्य यजमान हरीराम पंकज कुमार मूंधड़ा दुलचासर के परिवार ने सौभाग्य प्राप्त किया एवं गो पूजन कर गो दान भी किया। रामकुमार मूंधड़ा दुलचासर के द्वारा 11मण मीठी लापसी का पावन भंडारा गौवंश को समर्पित किया ।दुलचासर सूडसर गोपालसर दुसारना पीपासरिया बीकानेर,गंगाशहर एवं आस पास के गांवों से पधारें गोभक्तों ने नगद राशि समर्पित की गुड़,खल,चारा दान कर गो सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। एवं कई भामाशाहों ने लापसी भंडारे,चारा दान का संकल्प लिया। गौशाला कमेटी प्रेम सिंह किसोरसिंह,मालाराम सारण,अमरसिंह,मालसिंह,मदन सिंह ओम सिंह,मांगीलाल सुथार,जगदीश प्रसाद,मदनलाल जोशी हरिदास स्वामी एवं समस्त ग्रामवासियों ने गौशाला में पधारें हुए अतिथियों को गौशाला स्मृति चिन्ह एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया ग्राम वासियों ने गोपाष्टमी पर्व पर पधारे समस्त अतिथिगण एंव भामाशाहों सहित समस्त गोभक्तों का आभार जताया ।