रिपोर्ट धनंजय सिंह जनई रायबरेली
गांव के अच्छा विकाश करने पर महराजगंज ब्लाक के मुरैनी प्रधान सहित पांच को मिला सम्मान
महराजगंज ब्लाक के राजकीय बालिका इंटर कालेज महराजगंज में खंड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव जी खण्ड विकास अधिकारी वर्षा सिंह जीADOपंचायत महराजगंज सीताराम जी ,शिक्षक संघ अध्यक्ष विनोद अवस्थी जी,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभात साहू जी नगर अध्यक्ष महराजगंज ब्लाक सभी शिक्षक गण एवं सभी ग्राम प्रधान साथी की संगोष्ठी का कार्यक्रम राजकीय बालिका इंटर कालेज में था जिसमें 5ग्राम सभा के प्रधानों को विद्यालय के अच्छे काम के लिये सम्मानित किया गया ग्राम सभा मुरैनी प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट रणविजय सिंह को अच्छे काम के लिये सम्मानित किया गया इनके तीन विद्यालयों में डेस्क बेंच दिव्यांग बच्चों के लिये शौचालय इनवेंटर विद्यालय के कमरों में टाइल्स अन्य कामों को लेकर ADOमहराजगंज द्धारा सम्मानित किया गया