सप्लायरों की कट रही चांदी कई प्रधान परेशान
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र जनपद के विभिन्न विकास खंडो क़ी ग्राम पंचायतों में कतिपय सप्लायर अपनी मनमानी कर रहें हैँ। कम सामग्री क़ी आपूर्ति मूल्य अधिक व उसके बाद पांच फिसदी अलग से। इसी तरह के सप्लायर से आजीज एक ग्राम प्रधान ने अधिकारियों को पत्र लिखकर सप्लायर हटाने की मांग की है
नगवा विकासखंड के ग्राम पंचायत रामपुर के ग्राम प्रधान अमरावती ने अपने सप्लायर पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं उनका आरोप यदि सही है तो सप्लायर के खिलाफ जांच कर सरकारी धन की वसूली भी होनी चाहिए ग्राम प्रधान का आरोप है कि 100 फीट मैटेरियल की जगह सप्लायर द्वारा मात्र 60 फीट ही आपूर्ति की जा रही है जिस ट्रैक्टर ट्राली को सप्लायर द्वारा 100 फीट का बताया जा रहा है वह मां 60 फीट की ही है कम माल की आपूर्ति करके अधिक धन लेने के अलावा पांच फिसदी इनके द्वारा जीएसटी के नाम पर लिया जा रहा है जबकि जीएसटी का भुगतान मैटेरियल में पहले ही जोड़ दिया जाता है ग्राम प्रधान का कहना है कि सप्लायर का टेंडर निरस्त कर दिया जाए इनके द्वारा सरकारी धन की लूट की जा रही है काम माल देकर अधिक दाम और सुना जा रहा है उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि इस तरह तमाम सप्लायर विभिन्न ग्राम पंचायत में कर रहे हैं