अंकुर कुमार पाण्डेय
ब्यूरो चीफ सत्यार्थ न्यूज वाराणसी
वाराणसी – देव दीपावली बाद गंगा किनारे सफाई की तीसरी आंख से होगी निगरानी, कूड़ा उठाने की व्यवस्था भी होगी स्मार्ट
वाराणसी। देव दीपावली के पश्चात वाराणसी में गंगा किनारे की सफाई व्यवस्था को आधुनिक तरीके से मॉनिटर करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए शहर के 9 प्रमुख वार्डों का चयन किया गया है, जिनमें राजघाट, प्रह्लाद घाट, बिंदु माधव, कालभैरव, दशाश्वमेध, बंगाली टोला, बागाहाड़ा, शिवाला और नगवां वार्ड शामिल हैं। इन क्षेत्रों में सफाई और कूड़ा उठाने की व्यवस्था को स्मार्ट बनाने हेतु 274 बीट पॉइंट तैयार किए गए हैं, जहां स्मार्ट सिटी के कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। सफाई प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रत्येक 500 मीटर पर बीटमैप स्थापित किया गया है, और सफाई कर्मचारियों की शिफ्टवार तैनाती की गई है। नागरिकों का फीडबैक लेने के लिए उनके मोबाइल नंबर भी दर्ज किए गए हैं। खाली प्लॉटों पर कूड़ा फेंकने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि शहर में स्वच्छता बनाए रखी जा सके। नगर आयुक्त के अनुसार, देव दीपावली के बाद गंगा घाट किनारे के इन वार्डों में डिजिटल मॉनिटरिंग की शुरुआत होगी। पहले चरण में सफलता मिलने पर इसे पूरे शहर के 100 वार्डों में विस्तार करने की योजना है। इस स्मार्ट सफाई व्यवस्था का उद्देश्य गंगा किनारे के इलाकों को स्वच्छ और पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाए रखना और शहरवासियों को बेहतर सफाई सेवाएं प्रदान करना है।