सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर श्रीडूंगरगढ बीकानेर
ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ के बैनर तले आज 25 वे दिन भी धरना जारी रहा धरनास्थल पर आज सैकड़ो नागरिकों द्वारा उपस्थिति दर्ज। प्रशासन का निष्क्रिय रवैया देखते हुए ट्रोमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि दिनांक 10 नवंबर तक ट्रॉमा का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है तो प्रतिदिन कर्मिक अनशन पर बैठें कर धरने को तेज करगे। यह धरना किसी के विरुद्ध नहीं है यह मात्र ट्रॉमा सेंटर निमार्ण कार्य शुरू करने के पक्ष में है जो जब तक दिया जाएगा जब तक ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू नही होता है धरनास्थल पर उपस्थित,राजेन्द्र स्वामी श्रीडूंगरगढ़ आशीष जाड़ीवाल हरिप्रसाद सिखवाल,भंवरलाल प्रजापत प्रकाश गांधी,अयूब तँवर,रामकिशन गावड़िया करण जाड़ीवाल देवेंद्र स्वामी,शौक़ीम काजी,जाकिर हुसैन भागुराम जाखड़,सचिन सेवग,डुंगरजी महिया नवाब काजी सहित समस्त ट्रॉमा निर्माण संघर्ष समिति के सदस्य उपस्थित रहे।