संवादाता –इंद्रपाल सिंह
कोटपुतली–बहरोड़ राजस्थान
क्रेशर पर फायरिंग व लूटपाट का मामला सरूण्ड थाना पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार
ग्राम नवल कुशालपुरा स्थित क्रेशर पर तीन बार कर चुके है वारदात
प्रकरण में तीन आरोपियों को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार
निकटवर्ती सरूण्ड थाना पुलिस ने विगत दिनों ग्राम नवल कुशालपुरा स्थित श्री श्याम बोहरा क्रेशर पर फायरिंग, लूटपाट, तोडफ़ोड़ व रंगदारी मांगने की घटना के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। एसएचओ मोहम्मद इमरान खान ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत 02 अक्टुबर 2024, 24 सितम्बर 2024 व 12 एवं 13 सितम्बर 2024 की मध्य रात्रि को उक्त क्रेशर पर तोडफ़ोड़, आगजनी, फायरिंग, लूटपाट व रंगदारी मांगने की घटना कारित की गई थी। जिसमें क्रेशर मालिक को निरन्तर रंगदारी को लेकर धमकी दी जा रही थी एवं रंगदारी ना देने पर बार-बार गंभीर घटनाओं को अन्जाम दिया जा रहा था।
इस सम्बंध में जयपुर रेंज आईजी अजयपाल लाम्बा व जिला एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश, एएसपी वैभव शर्मा व डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक के सुपरविजन में घटना का खुलासा व आरोपियान की गिरफ्तार हेतु एसएचओ मोहम्मद इमरान खान के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने अनुसंधान शुरू करते हुये घटना स्थल का निरीक्षण कर नक्शा मौका बनाकर वहां से खाली कारतुस के खोखे भी जप्त किये। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियान की तलाश शुरू करते हुये पूर्व में ही हरियाणा के नांगल चौधरी थाना क्षेत्र के ग्राम लुजोता निवासी अंकित गुर्जर, सरूण्ड थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुरा कलां निवासी महावीर गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया।
एक विधि से संघर्षरत किशोर को निरूद्ध किया गया। घटना के मुख्य आरोपी ग्राम लुजोता निवासी रोहिताश गुर्जर का पुलिस टीम द्वारा पीछा किया जा रहा था। इसी दौरान विगत 17 अक्टुबर को आरोपी रोहिताश व उसके साथी द्वारा अपने विरोधी गुट पर फायरिंग कर दी गई। जिसमें दोनों पक्षों के मध्य मारपीट हो गई। जिसमें रोहिताश गुर्जर के दोनों पांव फ्रैक्चर हो गये थे। जिसे ईलाज के लिये पुलिस टीम द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उक्त आरोपी रोहिताश (29) पुत्र इन्द्राज गुर्जर निवासी ग्राम लुजोता, नांगल चौधरी को पुलिस ने जरिये प्रोडक्शन वारंट नारनौल (हरियाणा) के जिला कारागृह से गिरफ्तार किया गया। वहीं घटना के स्थानीय मुख्य आरोपी सरूण्ड थाना क्षेत्र के ग्राम कुहाड़ा निवासी रामसिंह (28) पुत्र जयराम गुर्जर को भी पुलिस ने दस्तयाब करते हुये पुछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
एसएचओ खान ने बताया कि घटना में अभी तक चार आरोपियों को गिरफ्तार व एक बालक को निरूद्ध किया गया है। दोनों आरोपियों रोहिताश गुर्जर व रामसिंह गुर्जर से निरन्तर अनुसंधान किया जा रहा है एवं रोहिताश गुर्जर द्वारा घटना में उपयोग लिया गया असला व पिस्टल को हरियाणा के नांगल चौधरी पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। रोहिताश गुर्जर पर हरियाणा के नांगल चौधरी थाने में 11 व सरूण्ड थाने में 03 प्रकरण विभिन्न गंभीर अपराधों के दर्ज है। इसी प्रकार रामसिंह गुर्जर पर पाटन व सरूण्ड थाने में चार अलग-अलग प्रकरण गंभीर घटनाओं के दर्ज है।