सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई बाइक, युवक की मौत
बीकानेर। बाइक के ब्रेक फेल हो जाने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना पांचू पुलिस थाना क्षेत्र के रोही स्वरूपसर की है। जहां पर 27 वर्षीय किशोर बाइक लेकर ससुराल से घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में बाइक के ब्रेक फैल हो गए। जिसके चलते गाड़ी पोल से टकरा गयी। जिसके चलते युवक के गंभीर चोटें आयी और अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के पिता धन्नाराम ने मर्ग दर्ज करवाई है।
2.मंदिर जा रहें अधेड़ की अचानक गिरने से सिर में आई चोट से हुई मौत।
कोतवाली थाने में चेतनांद महादेव मंदिर के पास रहने वाले अशोक कुमार स्वामी ने अपने बड़े भाई की मौत की सूचना देते हुए रिपोर्ट दी। परिवादी ने पुलिस को बताया कि नत्थुसर पानी की टंकी के पास रहने वाला उसका बड़ा भाई 54 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र दिवंगत रामेश्वरलाल स्वामी 3 नवंबर की शाम को लक्ष्मीनाथ मंदिर जा रहें थे। शीतलागेट के पास अचानक वह गिरकर चोटिल हो गए। जिसे किसी अनजान टैक्सी चालक ने पीबीएम ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। सिर में लगी गंभीर चोट के कारण चिकित्सकों ने उसी रात सिर का ऑपरेशन किया। वह आईसीयू में भर्ती थे व ईलाज जारी था परंतु गुरूवार सुबह करीब 11.15 बजे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच एएसआई राकेश कुमार को दी है।
3.जमीन विवाद में महिला को जिंदा जलाने का प्रयास, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
चूरू में जमीन को लेकर हुए झगड़े में महिला को आग में फेंककर जिंदा जलाने का प्रयास किया। मारपीट की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को आग से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। महिला की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामला जिले के भालेरी थाना इलाके के गांव खण्डवा पट्टा पीथीसर का है। अस्पताल में घायल महिला सुनीता (30) ने बताया कि उसके दादा ससुर ने उसे कई साल पहले खेत दिया था। जिसका उन्होंने गांव में पंचायत कर बंटवारा भी किया था। इसके बाद से लगातार 40 साल से वह खेत में काश्त कर रहे हैं। वहां कुआं बनाकर खेतबाड़ी कर रहे हैं, लेकिन परिवार के लोग आए दिन परेशान करते हैं। महिला ने बताया कि गुरुवार दोपहर 12 बजे वह अपने पशु बांध रही थी। तभी परिवार की फूला देवी, आशा, लिछा, पिंकी, भरत और रामनिवास आए। जिन्होंने उसके साथ लाठी और डंडे से मारपीट की और बाड़ में आग लगा दी। पशुओं को भी आग के बीच से निकाला। उन लोगों ने मारपीट कर महिला को जलते बाड़ में फेंक दिया। महिला ने बताया कि इसी दौरान भालेरी थानाधिकारी जगदीश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने महिला को आग से बाहर निकालकर चुन्नी में लगी आग को बुझाया। पुलिस ने तुरंत महिला को भालेरी पीएचसी में भर्ती करवाया, जहां से गुरुवार रात उसकी तबीयत बिगड़ने पर प्राथमिक इलाज के बाद रात करीब साढ़े 8 बजे चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया। रात को करीब 9 बजे डीबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।दोनों पक्षों के 2 लोग गिरफ्तार भालेरी थानाधिकारी जगदीश सिंह ने बताया कि गुरुवार को परिवार के दो पक्षों में मारपीट करने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा तो बाड़ में आग लगी थी। विवाहिता को आग से निकालकर तुरंत भालेरी पीएचसी में भर्ती करवाया। पुलिस ने मारपीट के मामले में दोनों पक्षों से भरत और प्रताप को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित शिकायत अभी तक नहीं मिली है। जैसे ही शिकायत मिलेगी तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
4.19 वर्षीय युवती ने दवा समझ कर पी लिया जहर हुई मौत
19 वर्षीय युवती ने दवा समझकर जहर पी लेने से मौत की खबर सामने आई है। घटना बज्जू थाना क्षेत्र के फुलासर बड़ा गांव की है। जहां मैनका (19) पुत्री भंवराराम मेघवाल ने भूलवश दवा की शीशी समझ कर अनजाने में जहर पी लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगडने पर परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतका पिता भंवराराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है।
5.फांसी का फंदा लगाने से हुई युवक की मौत।
नोखा थाने में गुढ़ागोड़जी, झुझुनूं निवासी 62 वर्षीय पितराम पुत्र उमदाराम मीणा ने रिपोर्ट देते हुए पुलिस को बताया कि उसका कांस्टेबल भतीजा 32 वर्षीय विकास कुमार पुत्र बजरंगलाल मीणा ने अपने किराए के मकान में कमरे में तार से फांसी का फंदा लगा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चाचा की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच थानाधिकारी हंसराज लूणा को दी है।
6.बीकानेर पुलिस ने घर पर दबिश देकर पकड़ा अवैध नशा, मामला दर्ज
घर पर दबिश देकर नयाशहर पुलिस ने अवैध नशा जब्त किया है। यह कार्रवाई थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में की गई। पुलिस के अनुसार जम्भेश्वर नगर, जीवणनाथजी की बगीची के पास स्थित महेन्द्र बिश्नोई पुत्र बनवारीलाल डेलु बिश्नोई के घर से अवैधक मादक पदार्थ डोडा पोस्त 700 ग्राम, अफीम 16 ग्राम व एमडी 4.40 ग्राम जब्त की गई है। ऐसे में महेन्द्र बिश्नोई के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी जांच कोटगेट थाने के एसआई गौरव बोहरा करेंगे।
7. युवक को अर्द्धनग्न कर पीटा, रुपए नहीं देने पर जबरन शराब पिलाकर मारपीट की, बनाया वीडियो
बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने एक युवक के साथ पहले मारपीट की और बाद में उसे अर्द्धनग्न कर दिया। इतना ही नहीं उसका वीडियो भी बना लिया। पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है। परिजनों ने अब पुलिस को रिपोर्ट दी है, जबकि घटना बुधवार की है। गंगाशहर पुलिस के अनुसार एक युवक के साथ ये घटना हुई। वो छह नवंबर को खेलने के लिए एक मैदान में गया था। जहां पहले से जमा युवकों ने उससे रुपयों की मांग रखी। रुपए नहीं दिए तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। उसे एक कमरे में जबरदस्ती ले गए और वहां शराब पिलाई। मना करने के बाद भी उसे शराब पिलाई गई। मारपीट की। इसके बाद उसका वीडियो भी बनाया गया। ये वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई है। युवक के चाचा ने गंगाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है।
8. पिकअप-बाइक की भिड़ंत में घायल युवक की मौत
बीकानेर। यहां लूणकरनसर-सरदारशहर स्टेट हाइवे पर एक सप्ताह पहले एक पिकअप व मोटरसाइकिल की आमने- सामने भिड़न्त में घायल हुए युवक की पीबीएम अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि लूणकरनसर के वार्ड आठ कुंभाणा बास निवासी दामोदर पुत्र लिच्छीराम ब्राह्मण ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई देवीलाल ब्राह्मण 31 अक्टूबर को शाम करीब 8 बजे मोटरसाइकिल से आनंद विहार कॉलोनी लूणकरनसर से अपने घर कुंभाणा बास आ रहा था। इस दौरान कालू रोड पर ढाणी भोपालाराम फांटा के पास सामने से एक पिकअप के चालक कपूरीसर निवासी राकेश पुत्र मदनलाल गोदारा ने गफलत व लापरवाही से देवीलाल की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में देवीलाल सिर गहरी चोट लगने से गंभीर घायल हो गया। उसे लूणकरनसर सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के बाद बीकानेर रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार घायल युवक की गुरुवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरूकी है।
9.औरतें दुकानों से ले गई ट्रकों के रिम व ट्यूब चोरी कर
गजनेर थाना इलाके में पिकअप में औरतों के आने और दुकान से ट्रकों की रिम व ट्रक ट्यूब चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में खारी चारनान निवासी घनश्याम पुत्र बनाराम कुम्हार ने पिकअप चालक भोजासर निवासी बुधराम सांसी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि टेचरी फांटे पर उसकी टायर पंचर निकालने की दुकान है। एक दिन पिकअप चालक बुधराम व पांच-छह औरतें पिकअप लेकर उसकी दुकान पर आए। आरोपी दुकान से ट्रकों की दो रिम, ट्रक ट्यूब चुरा ले गए। इसी दिन आरोपी भादू भाई होटल के पास कोटड़ा निवासी महेन्द्र आचार्य की टायर पंचर की दुकान से नौ ट्रकों की रिम, एक लोहे का ड्रम, 20 ट्रक ट्यूब चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
10.