सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया। शनिवार सुबह 09 नवंबर 2024 को जंतर मंतर दिल्ली मे राष्ट्रीय योग शिक्षक संघ का सरकार को योग शिक्षकों की मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन रखा गया है जिसमें सरकार के कानो मे देश के बेरोजगार योगी भाई बहनों की आवाज पहुंचाने हेतू। राष्ट्रीय योग शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार मंगलम सेमवाल व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगाचार्य राकेश तूनवाल व देश के हर कोने कोने से योगी भाई बहनों की ओर से राष्ट्रीय योग आंदोलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में सभी राज्यों से विभिन्न योग संगठनों के योगी भाई बहन शामिल होगें।
जिसमें ये सात मुख्य मांगे रहेगी।
1- प्राथमिक विद्यालयों से लेकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों तक योग को मुख्य विषय के रूप में सम्मिलित कर योग शिक्षकों के नए पदों का सृजन किया जाए और योग शिक्षकों की नियुक्ति की जाए।
2- राष्ट्रीय आयुष मिशन एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत हेल्थ एवं वेलनेस केन्द्रों में या आरोग्य मंदिरों में सेवाएं दे रहे योग प्रशिक्षकों के मानदेय में वृद्धि करते हुए पदों का स्थाईकरण किया जाए।
3- स्कूलों और महाविद्यालयों में योग शिक्षको की नियुक्ति की जाए।
4 – सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में योग थेरेपिस्ट के पदों का सृजन किया जाए।
5 – सभी डिफेंस सेक्टर में योग थेरेपिस्ट और योग शिक्षकों के पदों का सृजन किया जाए।
6 – देश में स्वतंत्र योग आयोग का गठन किया जाए
7 – योग में नियुक्ति के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष के स्थान पर 45 वर्ष की जाए।