सत्यार्थ न्यूज
ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली सुसनेर
जलकर, सम्पत्तिकर वसूली के लिए नगर परिषद ने वार्ड 12 में लगाया शिविर
सुसनेर नगर में इस समय सभी जगहों पर निकायों की वित्तीय स्थिति खराब चल रही है। पूर्व में मिलने वाली प्रदेश की चुंगी की राशि को भोपाल से बहुत कम कर दिया। जिससे नगर परिषदो में कर्मचारियों को प्रतिमाह वेतन देने भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही बाजार की देनदारियों के भी लाले पड़ रहे है। ऐसे में नगर परिषद सुसनेर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी ओपी नागर ने नगर के वार्डो में वसूली शिविर लगाकर परिषद की वित्तीय स्थिति को सुधारने के निर्देश कर्मचारियों को दिए है
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 आधे से ज्यादा समाप्ति की ओर है। इस हेतु जलकर, सम्पत्तिकर बकाया एवं चालू की राशि जमा करने के लिये करदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जलकर, सम्पत्तिकर वसूली शिविरों का आयोजन गुरुवार को नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 12 के जामुनिया रोड़ पर प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक लगाया गया। जिसमें भवन, भूखण्ड स्वामी अपने स्वामित्व के स्वत्व संबंधी दस्तावेज व आधारकार्ड प्रस्तुत कर अपनी सम्पत्ति का पंजीयन का कार्य भी किया गया। उन्होंने समस्त भवन, भूखण्ड धारकों से अनुरोध किया है कि वे सम्पत्तिकर स्व-निर्धाराण विवरणी फार्म भरकर सम्पत्तिकर, समेकित कर, शिक्षा उपकर, नगर निकास उपकर, सामान्य स्वच्छता उपकर, जलकर की बकाया व विद्यमान राशि जमा करावें तथा अधिभार से बचें। साथ ही नगर के चहुमुखी विकास में सहयोग प्रदान करें
इस अवसर पर सीएमओ ओपी नागर के साथ नगर परिषद के उपयंत्री अरुण गौड़, राजस्व शाखा प्रभारी रामेश्वर माली, राजेश पंवार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में सीएमओ नागर द्वारा वार्डवासियों की समस्याओं का निराकरण भी किया