Advertisement

डुबते सर्य को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की

रिपोर्टर -घनश्याम सिंह यादव

डुबते सर्य को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की

स्थान -कन्दवा थाना क्षेत्र
चन्दौली। देश में खासतौर से बिहार, यूपी और झारखंड में मनाए जा रहे डाला छठ के महापर्व के तीसरे दिन गुरुवार की शाम छठी वृत्ति महिलाओं ने जल स्रोतों जैसे पोखरा, तालाब, नदी या फिर वैकल्पिक इंतजाम करके पानी में डूबते सूर्य की ओर मुंह करके खड़े होकर जब तक सूर्य डूबा नहीं उपासना में लीन रही और डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की.
: जल में खड़ी होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने का इंतजार करती ब्रती महिलाएं

देश में खासतौर से बिहार, यूपी और झारखंड में डाला छठ का महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. चार दिनों तक चलने वाले छठ व्रत की शुरुआत मंगलवार से नहाय खाय के साथ हो गई है. आज तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए ब्रती महिलाओ ने जल स्रोतों जैसे पोखरा, तालाब, नदी या फिर वैकल्पिक इंतजाम करके पानी में डूबते सूर्य की ओर मुंह करके खड़े होकर जब तक सूर्य डूबा नहीं श्रद्धालु उपासना में लीन रहे. सूर्य के डूबने के बाद लोग अर्घ्य देकर घरों की ओर वापस चले गए. चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सूर्योपासना हो जाता है कर महापर्व छठ का समापन करेगी.

दिनभर तैयार होता है महाप्रसाद

छठ व्रती खरना के बाद से ही प्रसाद की तैयारी में जुट जाती हैं. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने से पहले ठेकुआ, भुसवा सहित अन्य प्रसाद सामग्रियों को बनाकर दौरा सजाया जाता है. प्रसाद सामग्री को लेकर लोग छठ घाटों पर पहुंचते हैं फिर डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर उनकी उपासना की जाती है.सूर्योपासना के इस महापर्व पर मंत्रों की जरूरत नहीं पड़ती. फिर भी जो श्रद्धालु इन मंत्रों का उच्चारण करता है उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. सूर्य की ओर पश्चिम दिशा में हाथ जोड़कर खड़े हो जाएं और फिर मंत्रों का उच्चारण करें.

‘ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजोराशे जगत्पते। अनुकंपये माम भक्त्या गृहणार्घ्यं दिवाकर:।।ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय, सहस्त्रकिरणाय। मनोवांछित फलं देहि देहि स्वाहा :।।ऊँ सूर्याय नमः।ऊँ घृणि सूर्याय नमः।‘ऊं भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि। धियो यो न: प्रचोदयात।

जानें सूर्यास्त और सूर्योदय का समय
सूर्य के डूबने से पहले ही छठ व्रती आधा जल में खड़े होकर सूर्योपासना करना शुरू हो जाना चाहिए. सूर्योदय के समय भी पूर्व की मुंह करके हाथों में सूप और पूजा सामग्री लेकर खड़े हों.

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

7 नवंबर को अर्घ्य के पहले दिन सूर्यास्त का समय शहरों के मुताबिक इस प्रकार है. भागलपुर में शाम 5:34 पर सूर्यास्त होगा. दरभंगा में 5:39 पर, मुजफ्फरपुर में 5:40 पर, पटना में 5:42 पर, और बक्सर में 5:46 पर सूर्यास्त होगा. वहीं, 8 नवंबर को दूसरे दिन अर्घ्य सूर्योदय भागलपुर में सुबह 5:34 पर, दरभंगा 5:39 पर, मुजफ्फरपुर 5:40 पर, पटना 5:42 पर और बक्सर में सूर्योदय 5:46 पर रहा.

आज खरना, प्रसाद ग्रहण करने के बाद शुरू होगा 36 घंटे का कठिन निर्जला उपवास बेतिया मेयर पहली बार कर रहीं छठ व्रत, बोलीं- ‘छठी मईया सबको खुशहाल बनाये’सेब 120 रुपये, अनानास, नारियल, ईख, संतरा और केला का भाव भी टाइट रहा।
और नया
देश भर मे हर्षोल्लास से मनाया गया डाला छठ मनया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!