संवादाता–इंद्रपाल सिंह
,कोटपुतली–बहरोड़ )राजस्थान
रात्रि के समय ड्राईवर से छीनकर ले गये ट्रेलर को 12 घण्टे से भी कम समय में किया बरामद
दो अभियुक्त गिरफ्तार, बरामद ट्रेलर की बाजार कीमत करीब 60 लाख रुपये
कोटपूतली, 06 नवम्बर 2024
स्थानीय थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ढ़ाबे पर खड़े ट्रेलर को दो व्यक्तियों द्वारा ड्राईवर से छीनकर ले जाने के मामले में कार्यवाही करते हुये ट्रेलर को बरामद करने व आरोपियान को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। एसपी राजन दुष्यन्त ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत 04 नवम्बर की रात्रि को एनएच 48 पर स्थित ढ़ाबे पर खड़े ट्रेलर को दो व्यक्तियों द्वारा ड्राईवर से छीनकर ले जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही कर ट्रेलर को बरामद करने व आरोपियान की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये थे। जिस पर एएसपी वैभव शर्मा के निर्देशन व डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुये घटनास्थल के आसपास व हाईवे, टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का विश्लेषण करते हुये तकनीकी सहायता एवं आसूचना संकलन कर 12 घण्टे से भी कम समय में चोरी किये गये ट्रेलर नम्बर आर जे 52 जीए 1122 को ईलाका थाना पाटन से बरामद किया गया तथा उक्त वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्तगण दातारसिंह (40) पुत्र जगरुपसिंह राजपूत निवासी कारोली थाना प्रागपुरा व ओमप्रकाश (50) पुत्र बिरजूसिंह राजपूत निवासी कारोली थाना प्रागपुरा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
घटना का विवरण :- विगत 04 नवम्बर की रात्रि को अभय कमाण्ड से सूचना मिली कि एनएच 48 पर सिंगा के होटल पर परिवादी दीपक सिंह (30) पुत्र जगरूप सिंह राजपूत निवासी कारोली थाना प्रागपुरा के ट्रेलर नम्बर आर जे 52 जीए 1122 को दो व्यक्ति ड्राईवर से छीनकर ले गये है। उक्त घटना के सम्बंध में थाना हाजा पर अभियोग संख्या 581/24 धारा 307 बीएनएस में पंजीबद्ध किया गया। अभय कमाण्ड से प्राप्त सूचना पर अविलम्ब कार्यवाही करते हुये घटनास्थल के आसपास व हाईवे, टोल नाको पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो का विश्लेषण करते हुये तकनीकी सहायता एवं आसूचना संकलन कर 12 घण्टे से भी कम समय में चोरी गये ट्रेलर नम्बर आरजे 52 जीए 1122 को बरामद किया गया तथा उक्त वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।