Advertisement

 चित्रकूट मानिकपुर के ब्लाक अंतर्गत ग्राम गोपीपुर में नालियों की सफाई और रोड का निर्माण न होना ग्राम वासियों को हो रही बड़ी परेशानी

 चित्रकूट मानिकपुर के ब्लाक अंतर्गत ग्राम गोपीपुर में नालियों की सफाई और रोड का निर्माण न होना ग्राम वासियों को हो रही बड़ी परेशानी

संवाददाता-कुलदीप यादव

सन 2020-21 में चौराहे से लेकर बच्चों के प्राथमिक विद्यालय तक रोड पास हुई थी जहां के 100 मी रोड बनवाकर छोड़ दिया गया पुर रोड का पैसा ठेकेदार और उसे समय के ग्राम विकास अधिकारी मिलकर रोड पर एक नए भ्रष्टाचार को जन्म दिया महोदय इस रोड की जांच होनी चाहिए और यह रोड का पैसा किधर गया वह पता होना चाहिए इस कीचड़ भरे रास्ते से छोटे-छोटे बच्चे विद्यालय जाते हैं जहां जहां की बच्चे कीचड़ में फस जाते हैं और गिरकर उनके गंभीर चोटे आई है

गर्भवती महिलाओं को इस रास्ते में भारी दिक्कत होती है उनके डिलीवरी के समय में यहां तक एंबुलेंस गाड़ियां नहीं आ पाती है गाड़ी ना आने की वजह से और सड़क ना पढ़ने के कारण बुजुर्गों को चारपाई में लेट कर अस्पताल पहुंचाया जाता है कई बार बुजुर्ग इसमें गिर चुके हैं कई बार बेजुबान जानवरों को भी गहरी चोट लगी है भाजपा सरकार में 10 साल में दो बार तीन बार से अलावा सफाई करनी नहीं दिखाई दिया हमारे रिपोर्ट लगाने पर सफाई कर्मी भेजे गए पर सिर्फ सफाई कर में सफाई करने के नाम से फोटो खिंचवाकर चले जब हमने सचिव साहब का कहना हमने हमने गांव पूरा मालवा हटवा दिया अब गांव कोई गंदगी
 जिंदगी नहीं है जबकि आप इस वीडियो में साथ देख सकते हैं

 

कि किस प्रकार से गांव की सफाई की गई है यह एक गोपीपुरा गांव वालों के साथ बहुत बड़ा अन्याय हो रहा है ग्राम विकास अधिकारी जगदीश सिंह जी का कहना है कि गांव का विकास इसलिए नहीं हो रहा है कि आपका विकास का पैसा जो था वह पूरा मैं जून में पानी में खर्च कर दिया गया इस वजह से ग्राम का विकास रुका पड़ा है नहीं हो पाएगा जो की पानी का टैंकर 2 महीने ही चलाया गया है इसकी उक्त जांच होनी चाहिए और चौराहे से लेकर बच्चों के विद्यालय तक रोड बनवानी चाहिए गांव के हर गली का कचरा साफ होना चाहिए पर ग्राम विकास अधिकारी जगदीश सिंह जी का कहना है कि ग्राम विकास का पैसा जो भी था वह हम दो महीना में पानी के टैंकर में खर्च कर दिया आप भी सुन ग्राम विकास अधिकारी की रिकॉर्डिंग मानिकपुर चित्रकूट से कुलदीप यादव की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!