*फिल्म अभिनेता व सांसद रविकिशन के आगमन के साथ संपन्न हुआ आदिवासी मेला*
*अवादा फाउंडेशन के तत्वाधान में किया गया कार्यक्रम का आयोजन*
*सोनभद्र*/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र के नगवां ब्लॉक के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र चिचलिक में चल रहे आदिवासी मेले का आज समापन किया गया समापन समारोह में भोजपुरी फिल्म अभिनेता सांसद रविकिशन के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ।
अपने चहेते फिल्म अभिनेता सांसद रविकिशन को देखने के लिए सुबह से ही आदिवासी मेला स्थल पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था रविकिशन के आने का समय दोपहर दो बजे का था लेकिन लंबे इंतजार के बाद करीब पांच बजे आगमन हुआ अपने फिल्म अभिनेता को देखने के लिए भारी हुजूम उमड़ पड़ा था सांसद के आने से पहले ही वाराणसी के कलाकारों ने अपने नृत्य और गायन से लोगों का मनोरंजन किया फिल्म अभिनेता रवि किशन ने हिंदी साउथ और भोजपुरी सहित लगभग साढ़े सात सौ फिल्मों में काम किया और कई फिल्म सुपरहिट रही ऐसे कलाकार का सोनभद्र नगवां ब्लॉक के आदिवासी सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में आना बहुत बड़ी बात है आजादी के बाद से उस क्षेत्र में कोई इतना बड़ा सेलिब्रेटी नहीं आया था।
आप को बतादें कि चिचालिक आदिवासी मेला तो हर वर्ष लगता है लेकिन इस वर्ष मेले का आयोजन बिजली संयंत्र लगाने वाली कंपनी अवादा द्वारा कार्य क्रम कराया गया था जिसमे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे क्रिकेट, बिरहा का मुकाबला भी हुआ, और समापन के दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमे भारी भीड़ एकत्रित हुई थी।
फिल्म अभिनेता के आगमन पर अवदा कंपनी के डायरेक्टर ऋतु पटवारी, मेला समिति सदस्यों सहित कई लोगों ने गुलदस्ते अंगवस्त्र देकर फिल्म अभिनेता रवि किशन का स्वागत किया मेला समिति के अध्यक्ष सिकेंदर खरवार ने कार्यक्रम का आयोजन बड़ी ही कुशलता से किया इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे जिसमे कई थानों की फोर्स महिला कांस्टेबल बड़ी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर ड्यूटी में मुस्तैद रहे।कार्यक्रम स्थल पर एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी सदर संजीव कटियार भी सुरक्षा का जायजा लेते देखे गए। रविकिशन को मंच पर आते ही भोजपुरी अंदाज में अभिवादन स्वीकार करते हुए अपने कला से सबका दिल जीत लिया और सभी लोग जी भर कर आनन्द लिया।